रानीवाड़ा (जालोर). वन विभाग रानीवाड़ा की टीम ने पांचला गांव में कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. जिससे 51 हजार की जुर्माना राशि वसूल की गई. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में पांचला गांव से अवैध रूप से हरी लकड़ी भरकर उसे गुजरात ले जाया जा रहा था. जिसे रानीवाड़ा वन विभाग टीम द्वारा जब्त कर कार्रवाई की गई. उल्लेखनीय है कि कुड़ा, पांचला, नैनोल सहित दर्जनों गुजरात सहरदी गांवों से हरी लकड़ियों का अवैध रूप से गुजरात सप्लाई की जाती है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर रानीवाड़ा खुर्द गांव में शिविर आयोजित
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के पंजीयन को लेकर रानीवाड़ा तहसील के रानीवाड़ा खुर्द गांव में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर आयोजित हुआ. रानीवाड़ा खुर्द सरपंच शोभना सुथार ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं उन्होंने प्रत्येक परिवार को इस योजना से जुड़ने की अपील की. इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भाणाराम बोहरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पंचायत कार्मिक उपस्थित थे.