जालोर. जिले के दौरे पर आए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई पिछले दो दिनों से कोरोना महामारी के बीच फील्ड में लगातार सक्रिय है. उन्होंने गुरुवार को दूसरे दिन भी कई गांवों का दौरा कर सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ रहे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
मंत्री के निजी सचिव ने बताया कि मंत्री सुखराम बिश्नोई ने पहले दिन नेहड़ क्षेत्र का दौरा किया. वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्या का समाधान करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव-गांव में नार्मल बुखार व खांसी वाले मरीजों के दवाई का इंतजाम गांव में किया जाए ताकि हर छोटी बीमारी के लिए उनको शहरों का रुख नहीं करना पड़े.
पढ़ें- जालोर: पीओएस स्टॉक अपडेट नहीं करने पर राशन डीलर को किया गया निलंबित
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दो दिन में सांचोर और चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा किया. इस दौरान चितलवाना पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह दूठवा सहित अन्य मौजूद रहे.
CM को हालात के बारे में करवाया अवगत
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विजिट करके हालात जाने. इसके बाद कोविड-19 के एक्टिव केस और मौतों की जानकारी लेने के बाद सीएम अशोक गहलोत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करके अवगत करवाया.