रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश भर में लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेश भर में धारा 144 लगाई है. जिसके बांद सैकड़ों की संख्या में मजदूर और गरीब परिवार के लोगों को अनेक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. जिसको लेकर गरीब और जरूरतमंद परिवारों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ऊमसिंह चांदराई ने राशन सामग्री का वितरण किया.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ऊमसिंह चांदराई अपने कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर अपनी निजी गाड़ियों के माध्यम से क्षेत्र के हर जरूरतमंद परिवार तक राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ऊमसिंह चांदराई ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचाना हमारा कर्तव्य है. साथ ही ऊमसिंह चांदराई ने जिले के जनप्रतिनिधियों, भामाशाह और दानदाताओं से भी अपील की और कहा कि जरूरतमंद और गरीब परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाएं.
वहीं चांदराई ने कहा कि कोरोना संकट के दौर के दौरान गरीब परिवारों के सामने भोजन की बड़ी समस्या हो गई है. ऐसे में गरीब परिवारों के खाने पीने की व्यवस्था करवाना, सबसे बड़ा पुण्य का काम है.