जालोर. जिला मुख्यालय के पास मादलपुरा सरहद में ग्रेनाइट डंपिंग यार्ड से स्लरी चोरी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 6 ट्रेलर और 2 जेसीबी मशीन को जब्त किया है. 6 ट्रेलर में से 4 खाली है, जबकि 2 स्लरी से भरे हुए है. कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि स्लरी चोरी की सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने इलियास खां, वकील खां, रामकिशन, हरीराम, सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया. इनमें से दो आरोपी अलवर के है और तीन आरोपी बीकानेर के है.
जानकारी के अनुसार ग्रेनाइट सिटी के नाम से विख्यात जालोर में करीबन 2 हजार से ज्यादा ग्रेनाइट फैक्ट्रियां है. जिसमें से निकलने वाली स्लरी के बड़े बड़े ढेर जिला मुख्यालय के चारों तरफ नजर आ रहे है. जिसके निस्तारण को लेकर कई बार विवाद भी हुए, लेकिन जिला प्रशासन स्लरी को लेकर कोई कदम नहीं उठाया पाया. स्थानीय ग्रेनाइट फेक्ट्री मालिक बताते है कि अब यह पाउडर मोरबी (गुजरात) में सिरेमिक टाइल्स में काम आने लगा है.
जिसके कारण स्लरी चोरी की घटना बढ़ रही है. विवाद बढ़ा तो कोतवाली थानेदार को रिसीवर नियुक्त किया. वेस्ट माने जाने वाली स्लरी की उपयोगिता साबित होने के बाद इसका ठेका दिया गया था. वेस्ट स्लरी के अच्छे दाम आने लगे तो सभी इस पर हक जताने लगे और विवाद भी गहराता गया. जिसके बाद अब इस प्रकरण में सीआई लक्ष्मणसिंह को रिसिवर नियुक्त किया गया है.