ETV Bharat / state

रानीवाड़ा : कच्चे छप्पर में लगी आग...30 हजार की नकदी सहित आभूषण और घरेलू सामान जलकर राख - rajasthan news

रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाल में एक कृषि बेरे पर स्थित कच्चे छप्पर में आग लग जाने से वहां रखी नकदी, आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान जल गया. आस-पास के निवासियों की मदद से काफी मशक्कत कर आग को बुझाया गया.

burning of cash and jewelry
कच्चे छप्पर में लगी आग
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:47 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान में रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाल में एक कृषि बेरे पर स्थित कच्चे छप्पर में आग लग जाने से छप्पर में रखी नकदी, आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान जल गया. आस-पास के निवासियों की मदद से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. पाल निवासी बलदेवाराम देवासी के कृषि कुएं पर भंवरलाल पुत्र समरथाराम भील परिवार सहित छप्पर बनाकर रहता है.

भंवरलाल परिवार सहित खेत में कृषि कार्य कर रहा था. इसी दौरान अचानक उनके छपरे में आग लग गई. आग लगते ही भंवरलाल एवं आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए. लेकिन तब तक छप्पर में रखा अनाज, घरेलु सामान, आभूषण, बर्तन आदि जल गए. भंवरलाल का पुत्र रीट की तैयारी कर रहा है. उसके कोचिंग के लिए बलदेवाराम देवासी से उधार लिए 30 हजार रुपये की नकदी भी आग में जल गई. इस दौरान गणेशाराम, वार्ड पंच हरकनराम देवासी, बलदेवाराम ने परिवार को सांत्वना दी.

पढ़े : सुरंगबाज गिरफ्तार : डॉक्टर के घर में सुरंग बनाकर चुराई चांदी....अब लोहे की सलाखों के पीछे 4 आरोपी

आत्मानंद सेवा संस्थान रानीवाड़ा में विशाल भजन संध्या का आयोजन...

रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित आत्मानंद सेवा संस्थान में स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर एक शाम गुरूजी के नाम विशाल भजन एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सोनू सिसोदिया व जोगसिह देवड़ा ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी.

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान में रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाल में एक कृषि बेरे पर स्थित कच्चे छप्पर में आग लग जाने से छप्पर में रखी नकदी, आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान जल गया. आस-पास के निवासियों की मदद से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. पाल निवासी बलदेवाराम देवासी के कृषि कुएं पर भंवरलाल पुत्र समरथाराम भील परिवार सहित छप्पर बनाकर रहता है.

भंवरलाल परिवार सहित खेत में कृषि कार्य कर रहा था. इसी दौरान अचानक उनके छपरे में आग लग गई. आग लगते ही भंवरलाल एवं आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए. लेकिन तब तक छप्पर में रखा अनाज, घरेलु सामान, आभूषण, बर्तन आदि जल गए. भंवरलाल का पुत्र रीट की तैयारी कर रहा है. उसके कोचिंग के लिए बलदेवाराम देवासी से उधार लिए 30 हजार रुपये की नकदी भी आग में जल गई. इस दौरान गणेशाराम, वार्ड पंच हरकनराम देवासी, बलदेवाराम ने परिवार को सांत्वना दी.

पढ़े : सुरंगबाज गिरफ्तार : डॉक्टर के घर में सुरंग बनाकर चुराई चांदी....अब लोहे की सलाखों के पीछे 4 आरोपी

आत्मानंद सेवा संस्थान रानीवाड़ा में विशाल भजन संध्या का आयोजन...

रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित आत्मानंद सेवा संस्थान में स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर एक शाम गुरूजी के नाम विशाल भजन एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सोनू सिसोदिया व जोगसिह देवड़ा ने एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुति दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.