भीनमाल (जालोर). जिले के दांतिवास गांव में स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ जिला रसद अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसमें नोजल में छोड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है. नोजल के साथ छेड़छाड़ के कारण आपूर्ति कम आ रही थी, जबकि मीटर ज्यादा दिखा रहा था.
ये पढ़ें: अजमेर: घर के बाहर खड़ी कार को बदमाशों ने किया आग के हवाले, CCTV में तस्वीरें कैद
जिला रसद अधिकारी लल्लू राम मीणा ने बताया कि, दांतिवास गांव में स्थित पेट्रोलियम पंप की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. लोगों की शिकायत थी कि, नोजल से तेल कम आता है. जिसके बाद पर रसद विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें जांच करने पर सामने आया कि, एक नोजल में तेल की आपूर्ति कम होती है. जबकि मीटर में ज्यादा दिखाता है. जिसके बाद रसद विभाग की ओर से नोजल को निरुद्ध करके भीनमाल थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये पढ़ें: जालोर में अजब कोरोना रिपोर्ट, बिना सैंपल लिया मनरेगा मजदूर को बताया पॉजिटिव
अन्य पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ा संदेश
बता दें कि, जिले में कई पेट्रोल पंपों की शिकायत आती है कि, मीटर में तेल पूरा दिखता है लेकिन टंकी में तेल कम आता है. इस प्रकार की बढ़ती शिकायतों के बाद अब जिला रसद विभाग अब सक्रिय हुआ है. जिले के विभिन्न पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा भीनमाल के दांतिवास स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाकर अन्य पंप संचालकों को कड़ा संदेश दिया गया है. अगर फर्जीवाड़ा किया गया तो कानूनी कार्रवाई कभी भी की जा सकती है.