रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के निकट दहीपुर गांव में स्थित भीखाराम चौधरी के खेत में बने पशुओं के बाड़े में अचानक आग लगने से दो गायों की मौत हो गई. साथ ही भीषण आग लगने से लाखों रुपए का किसान को नुकसान हुआ है.
पढ़ेंः राजस्थान सचिवालय के वॉर रूम का अधिकारी Corona Positive
आग लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के द्वारा भीषण आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की जानकारी पर तहसीलदार शंकरलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, थानाधिकारी गिरधर सिंह, पटवारी चांदनी भारद्वाज, सरपंच प्रतिनिधि सवदाराम, भाजपा नेता मंजीराम चौधरी, पूर्व सरपंच भीखाराम चौधरी, केराराम चौधरी और रामसिंह धामसीन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया.