जालोर. पिछली बार रबी की सीजन में टिड्डी ने अचानक धावा बोला था. जिसमें हजारों हेक्टेयर में रबी की फसल को चौपट कर दिया था. लेकिन बाद में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को टिड्डी से हुए नुकसान की भरपाई में क्लेम मिला था. जिसके चलते इस बार जिलेभर में किसानों ने रबी की सीजन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत में 203217 बीमा पॉलिसी करवाई हैं. जिसमें गैर ऋणी कृषक के रूप में 9700 बीमा पॉलिसी पॉर्टल पर दर्ज हुई है.
यह भी पढ़े: बर्ड फ्लू अलर्ट: पक्षियों के रहने वाले स्थानों को लेकर बरतें विशेष सतर्कता, वन विभाग ने दिए निर्देश
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.आर.बी.सिंह ने बताया कि जिले में अब तक केन्द्रीय सहकारी बैंक ने 1 लाख 10 हजार 31 पॉलिसी, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक ने 39 हजार 764 पॉलिसी और भारतीय स्टेट बैंक ने 24 हजार 125 बीमा पॉलिसियां पोर्टल पर दर्ज की है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2020-21 में जालोर जिले के लिये पटवार मण्डल और तहसील स्तर की बीमा इकाई के आधार पर गेहूं, चना, सरसों, तारामीरा, जीरा, ईसबगोल फसलें अधिसूचित हैं.
फसल बीमा, फसलों से जुड़े जोखिमों की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने का माध्यम हैं. अचानक आये जोखिम या खराब मौसम से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई, किसानों की आय को स्थायित्व और सुरक्षा प्रदान करने व कम प्रीमियम पर अधिक राशि का बीमा करवाने के उद्देश्य से कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष खरीफ 2016 से जिले में संचालित की जा रही हैं.