जालोर. जिले के नेहड़ क्षेत्र में टिड्डी ने एक माह में दूसरी बार अटैक करते हुए रबी की पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके बाद अब प्रशासन और वन व पर्यावरण मंत्री किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा करवाने की अपील कर रहे हैं, जबकि किसान टिड्डी प्रभावित क्षेत्र को स्पेशल पैकेज से राहत देने की मांग कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि सेठ-साहूकारों से कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी, लेकिन टिड्डी ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. अब किसानों के पास बीमा करवाने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनको सीधा आपदा प्रबंधन से राहत के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए.
किसानों ने बताया कि टिड्डी ने दो बार अटैक कर हजारों हेक्टेयर में बोई फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार किसानों को सीधा मुआवजा दे, ताकि किसानों को थोड़ी राहत मिल सके. किसान चुन्नी लाल पुरोहित का आरोप है कि बीमा तो किसान पहले करवाते हैं. फसल बर्बाद होने पर नियम के अनुसार क्लेम मिलता है. उसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है. राज्य सरकार व मंत्री अगर किसानों को राहत पहुंचाना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की घोषणा करवाएं.
पढ़ें- साढ़े 6 करोड़ रुपए का गेहूं अधिकारियों ने राशन डीलरों के साथ मिल डकारा, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रशासन कर रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने की अपील
टिड्डी के हमले में बर्बाद हुई फसल के बाद वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई दो बार प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, जबकि एक बार जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी ने भी दौरा कर किसानों को फसलों का बीमा करवाने की अपील की है. लेकिन किसानों को डर है कि फसल बर्बाद हो चुकी है और अब फसल का बीमा करवाएंगे तो क्लेम मिलेगा या नहीं मिलेगा.