रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में एडिप योजना के अंतर्गत एलिम्को टीम के माध्यम से चिन्हित दिव्यांगों को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग जालोर की ओर से आयोजित उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन जसवंतपुरा पंचायत समिति के सभा भवन में प्रधान विमला चौहान की अध्यक्षता और विकास अधिकारी सुनीता परिहार की उपस्थिति में किया गया.
शिविर में विभाग की ओर से पूर्व में चयनित कुल 31 दिव्यांगों को उपकरण वितरण किए गए. जिसमें 19 ट्राई साइकिल, 12 बैशाखी, 2 व्हील चेयर, 10 श्रवण यंत्र, 9 घड़ी तथा 1 सीपी चेयर वितरित किए गए. वहीं, सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे.
शिविर में एलिम्को के डॉ. धन्नराज, डॉ. अनिल और उनकी टीम दिव्यांगजनों की जांच कर उन्हें अंग उपकरण आदि वितरित किए. शिविर में छात्रावास अधीक्षक कुलदीप कुमार, जोगेन्द्र सिंह व पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपिक भरत प्रजापत उपस्थित थे.
रानीवाड़ा विधायक ने सेवाड़ा में आयोजित भजन संध्या में की शिरकत...
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने सेवाड़ा गांव में स्थित पातालेश्वर गौशाला में आयोजित एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या में शिरकत की. जिसमें ग्रामीणों ने विधायक देवल का साफा और गौमाता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान विधायक नारायण सिंह देवल ने गौशाला में गौभक्तों की ओर से संचालित व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली.