जालोर. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, बीसीएमओ, विकास अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बचे हुए लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 12 फरवरी तक को ओपन सेशन करने के निर्देश दिये. जिला कलेक्टर गुप्ता ने अधिकिरयों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने, बचे हुए लोगों को कॉल कर टीकाकरण के लाभ बताते हुए निर्धारित स्थानों पर वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही. उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को वैक्सीनेशन से बचे हुए लोगों के वैक्सीनेशन के लिए स्थानों का चिन्हीकरण करने को कहा.
चयनित पटवार मंडलों पर लगाये राजस्व कैंप...
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने चयनित पटवार मण्डलों पर राजस्व कैंप आयोजित कर सम्मानजनक नाम, विरासत, उत्तराधिकार, बेचान के नामांतरकरण प्रकरणों का निस्तारण करवाकर काश्तकारों को राहत दिलवाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इन शिविरों में जमाबंदियों का पठन-पाठन कर त्रुटियों में सुधार करने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सेलडी (आहोर), मेंगलवा (सायला), निम्बोडा (भीनमाल), डोरडा (जसवंतपुरा), भड़वल (सांचौर), सेवड़ी (बागोड़ा) में राजस्व कैंप आयोजित किये जायेंगे.
पढ़ें: भारतीय बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी पिता को नहीं मिल रहा वीजा
जालोर महोत्सव को लेकर बैठक...
रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा कस्बे में आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव को लेकर रानीवाड़ा उपखंड कार्यालय में एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में रानीवाड़ा विकास समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें 16 फरवरी को जालोर महोत्सव कोरोना गाईडलाईन के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. जालोर महोत्सव रानीवाड़ा के समन्वयक दिनेश वैष्णव ने इस वर्ष आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव के कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम स्थल व व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया. समन्वयक दिनेश वैष्णव ने बताया कि स्थानीय लोक कलाकार मेरमेराया की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन कर आकर्षण का केन्द्र रहेंगें. महोत्सव में प्रथम दिन रन फॉर रानीवाडा सें शुरूआत कर झंडारोहण व भारत माता पूजन कर महोत्सव का शुभारंभ किया जायेगा.
कार्मिकों का टीकाकरण...
प्रतापगढ़. जिले में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में राजस्व विभाग आवास और शहरी विकास मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय से जुड़े कार्मिकों का टीकाकरण किया जा रहा है. पहले चरण में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया गया था. नोडल प्रभारी डॉक्टर दीपक मीणा ने बताया कि जिले में 79 प्रतिशत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जा चुका है. राजस्व विभाग के 82 प्रतिशत अधिकारियों का टीकाकरण हो चुका है. मीणा ने बताया कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद पर 98 प्रतिशत फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया. यहां 84 हेल्थ वर्कर का पंजीयन था, जिनमें से 82 का टीकाकरण किया गया. इसी तरह छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े 144 कार्मिकों का टीकाकरण किया गया, जो लक्ष्य के मुकाबले 60 प्रतिशत रहा. गृह मंत्रालय से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों का टीकाकरण काफी कम संख्या में हो रहा है. अभी तक केवल 38 प्रतिशत कार्मिकों का टीकाकरण हुआ है. 1 हजार 338 के मुकाबले केवल 502 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा सका है.