रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा निकटवर्ती वगतापुरा गांव में महादेव मंदिर के सामने स्थित सरस दुग्ध डेयरी संकलन केन्द्र पर 33/11 केवी की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया. डेयरी संकलन केन्द्र के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन पर 33 केवी और 11 केवी दोनों के तार एक ही पोल पर खींचे हुए थे. जैसे ही 33 केवी का तार 11 केवी की लाइन पर गिरा, तेज धमाके की आवाज आई. बारिश से तार टूटने से करीब 100 मीटर के दायरे में करंट फैल गया.
सरस दुग्ध संकलन केंद्र पर दूध बेचने आए 25 से अधिक पशुपालकों को भी हल्का करंट का झटका लगा. तेज धमाके से बिजली का तार गिरने से लोग भयभीत हो गए. तार टूटने से हाईवोल्टेज से करीब 50 से अधिक घरों में लगे मीटर व विद्युत उपकरण जल गए. ग्रामीणों ने बडगांव जीएसएस पर सूचना दी, लेकिन काफी देर तक कर्मचारियों ने फोन तक रिसीव नहीं किया. काफी समय तक जमीन पर करंट दौड़ता रहा और नीचे लगी झाड़ियों और कचरे में करंट से आग सुलगती रही.
यह भी पढ़ें : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया निरीक्षण
गौरतलब है कि वगतापुरा गांव में महादेव मंदिर के सामने से निकल रही 33 केवी बिजली लाइन में बारिश से रात को तारों से चिंगारियां निकल रही थी. ग्रामीणों ने रात में ही बडगांव जीएसएस में सूचना दे दी थी, लेकिन डिस्कॉम कर्मचारियों की लापरवाही से सवेरे फिर से बिना कोई जांच की खानापूर्ति कर दी. जिससे बिजली का तार स्पार्किंग से टूट कर गिर गया. अगर कर्मचारी लाइन के तारों को ठीक कर देते, तो हादसा नहीं होता और लोगों के बिजली उपकरण भी नहीं जलते.