ETV Bharat / state

जालोर : सांचौर पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों में कौन-कौन बना उप सरपंच, यहां देखें... - पंचायती राज चुनाव 2020

जालोर के सांचौर पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों में रविवार को उप सरपंच के चुनाव करवाए गए. जिसमें 19 उप सरपंच निर्विरोध और 6 उप सरपंच निर्वाचित हुए.

पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020
उप सरपंच का चुनाव हुआ
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:59 PM IST

सांचौर (जालोर). क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में रविवार को चौथे चरण में उप सरपंचों के चुनाव करवाए गए. जिसमें 19 उप सरपंच निर्विरोध और 6 निर्वाचित हुए है.

सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उप सरपंच के चुनावों में अचलपुर से नरपतसिंह, भादरुणा से आदाराम, बिछावाड़ी से राजाराम पुरोहित, बिजरोल खेड़ा से केसाराम, डांगरा से राजाराम चौधरी, दांतिया से अमृतलाल, धानता से सुरताराम बिश्नोई, गोलासन से भलाराम, हरियाली से प्रेम कंवर, जाखल से विमला कुमारी, जेलातरा से वरजु देवी, करावड़ी से शांता देवी, कारोला से गजेसिंह, किलवा से गुड़िया कंवर, पहाड़पुरा से महिपाल सिंह, पालड़ी सोलंकियांन से मोहनलाल सुथार, पमाणा से बगदाराम, प्रतापपुरा से मोटाराम मेघवाल और सरवाना सवाराम निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ेंः नगर निगम चुनावः भाजपा ने की जयपुर शहर के 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति

वहीं, अरणाय से विक्रम सिंह 4 वोटो से, बावरला से उगम कंवर 6 वोटों से, भड़वल से मफाराम 4 वोटो से, चौरा से प्रतापाराम 11 वोटों से, कोड़ से वरजांगाराम 5 और पलादर से सगताराम 2 वोटों से जीते.

सांचौर (जालोर). क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में रविवार को चौथे चरण में उप सरपंचों के चुनाव करवाए गए. जिसमें 19 उप सरपंच निर्विरोध और 6 निर्वाचित हुए है.

सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उप सरपंच के चुनावों में अचलपुर से नरपतसिंह, भादरुणा से आदाराम, बिछावाड़ी से राजाराम पुरोहित, बिजरोल खेड़ा से केसाराम, डांगरा से राजाराम चौधरी, दांतिया से अमृतलाल, धानता से सुरताराम बिश्नोई, गोलासन से भलाराम, हरियाली से प्रेम कंवर, जाखल से विमला कुमारी, जेलातरा से वरजु देवी, करावड़ी से शांता देवी, कारोला से गजेसिंह, किलवा से गुड़िया कंवर, पहाड़पुरा से महिपाल सिंह, पालड़ी सोलंकियांन से मोहनलाल सुथार, पमाणा से बगदाराम, प्रतापपुरा से मोटाराम मेघवाल और सरवाना सवाराम निर्विरोध निर्वाचित हुए.

पढ़ेंः नगर निगम चुनावः भाजपा ने की जयपुर शहर के 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति

वहीं, अरणाय से विक्रम सिंह 4 वोटो से, बावरला से उगम कंवर 6 वोटों से, भड़वल से मफाराम 4 वोटो से, चौरा से प्रतापाराम 11 वोटों से, कोड़ से वरजांगाराम 5 और पलादर से सगताराम 2 वोटों से जीते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.