भीनमाल (जालोर). एक तरफ कोरोना की मार से आमजन परेशान है, वहीं दूसरी तरफ पेयजल की समस्या के चलते लोगों को महंगे दामों में प्रतिदिन टैंकर डलवाने पड़ रहे है. जहां भीनमाल क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 नवलकेश्वर कॉलोनी में लंबे समय से पेयजल की समस्या है. ऐसे में जल विभाग के अधिकारी नकारा साबित हो रहे है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.
कॉलोनीवासियों का कहना है कि पानी की सप्लाई का यह आलम है कि हफ्ते में दो बार पानी का टेकर डलवाना पड़ रहा है. एक तरफ कोरोना के चलते काम काज बंद है, तो दूसरी तरफ महंगे दामों में पानी के टेकर डलवाना अब किसी आर्थिक संकट से कम नहीं है. लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का हल नहीं हो पाया, जिसके चलते आमजन को इसका खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.
पढ़ें- आसाराम ने HC से मांगी दो महीने की अंतरिम जमानत, 13 मई को होगी सुनवाई
अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं
नवलकेश्वर कॉलोनी सेन गली में पानी का संकट लंबे समय से चला आ रहा है. लोगों का कहना है कि पानी की विकट समस्या है, जिसको लेकर अधिकारियों को पत्र सौंपकर अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिससे आमजन परेशान है.