ETV Bharat / state

धरने पर बैठे वन मंत्री के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई, गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग - गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग

जालोर के झाब पुलिस थाने के पास रविवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई ने गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के साथ धरना शुरू किया. बिश्नोई का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों की ओर से दबाव में कार्रवाई की जा रही है. जिसके कारण तीसरे आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

धरने पर बैठे वन मंत्री के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई, Dr. Bhupendra Bishnoi son of forest minister on strike
धरने पर बैठे वन मंत्री के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई
author img

By

Published : May 30, 2021, 1:24 PM IST

जालोर. जिले के सांचोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सूबे की सरकार में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई और चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह दूठवा गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के साथ झाब थाने के आगे अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे. साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.

जानकारी के अनुसार 25 मई को एक दलित युवती को तीन लोगों ने जबरन कार में बिठाकर अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए एक आरोपी को बचाया जा रहा है.

मामले की जानकारी वन मंत्री के पुत्र डॉ. भूपेंद्र को मिलने के बाद वे परिजनों से मिलने जैलातरा पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और आरोपियों के बचाव की जानकारी दी. जिसके बाद बिश्नोई ने पुलिस के अधिकारियों को 12 बजे तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी थी, लेकिन 12 बजे तक पुलिस की ओर से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह पीड़िता के परिजनों के साथ झाब थाने के आगे अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए.

पढ़ें-आयुर्वेद संगठनों का रामदेव को नैतिक समर्थन, कोविड प्रोटोकॉल में आयुर्वेदिक औषधियां शामिल करने को चलेगा अभियान

मंत्री पुत्र डॉ. बिश्नोई ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले में दबाव के कारण कठोर कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण परिजनों के साथ धरना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ पुलिस के अधिकारी अन्याय कर रहे है, जो कभी होने नहीं देंगे.

सबूत देने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

जिले के झाब थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप की घटना में ग्रामीणों की ओर से बनाए गए वीडियो पुलिस को दिखाए, लेकिन पुलिस की ओर से दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. बिश्नोई ने बताया कि अभी तक दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था.

जालोर. जिले के सांचोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सूबे की सरकार में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई और चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह दूठवा गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के साथ झाब थाने के आगे अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे. साथ ही पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.

जानकारी के अनुसार 25 मई को एक दलित युवती को तीन लोगों ने जबरन कार में बिठाकर अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करते हुए एक आरोपी को बचाया जा रहा है.

मामले की जानकारी वन मंत्री के पुत्र डॉ. भूपेंद्र को मिलने के बाद वे परिजनों से मिलने जैलातरा पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और आरोपियों के बचाव की जानकारी दी. जिसके बाद बिश्नोई ने पुलिस के अधिकारियों को 12 बजे तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी थी, लेकिन 12 बजे तक पुलिस की ओर से तीसरे आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिन्दू सिंह पीड़िता के परिजनों के साथ झाब थाने के आगे अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गए.

पढ़ें-आयुर्वेद संगठनों का रामदेव को नैतिक समर्थन, कोविड प्रोटोकॉल में आयुर्वेदिक औषधियां शामिल करने को चलेगा अभियान

मंत्री पुत्र डॉ. बिश्नोई ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले में दबाव के कारण कठोर कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके कारण परिजनों के साथ धरना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ पुलिस के अधिकारी अन्याय कर रहे है, जो कभी होने नहीं देंगे.

सबूत देने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई

जिले के झाब थाना क्षेत्र में हुए गैंगरेप की घटना में ग्रामीणों की ओर से बनाए गए वीडियो पुलिस को दिखाए, लेकिन पुलिस की ओर से दबाव में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. बिश्नोई ने बताया कि अभी तक दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.