जालोर. सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से कोरोना से बचाव और सावधानियों के पोस्टर और पम्पलेट का विमोचन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया. राजस्थान सतर्क है की थीम पर आधारित पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिए जिम्मेदारी निभाने की अपील की है.
इस पोस्टर में एक भी गलती पड़ेगी भारी, कोरोना है घातक बीमारी. इससे पहले की जान पर बन आए, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं..., भीड़ में जाने की ऐसी भी क्या मजबूरी, कोरोना से जीवन को बचाना है जरूरी..., स्वयं और अपनों के लिए मुश्किल न बढ़ाएं, कोरोना से बचाव के उपाय अपनाएं...' जैसे संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया है.
पोस्टर और पम्पलेट में बार-बार हाथ धोने, दो गज की दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, हाथ नहीं मिलाने और भीड़-समारोह से बचने की अपील की गई है. इन पम्पलेटों का वितरण जिले भर में किया जाएगा, साथ ही कोरोना जागरूकता के पोस्टर भी चस्पा किये जाएंगे.
पढ़ें- जालोर: गुजरात से आए पैंथर का ग्रामीणों पर हमला, सर्च ऑपरेशन जारी
पोस्टर के विमोचन में कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिलेभर में ये पम्पलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान जालोर उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी मुकेश सोलंकी भी उपस्थित थे.