जालोर. जिले में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की पालना करने को लेकर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने लोगों से अपील की.
दरअसल, आने वाले दिनों में हिंदुओं के त्यौहार आखातीज व मुस्लिम समुदाय के रमजान को देखते हुए ये अपील की गई. जिससे लोग पर्व पर लॉकडाउन के नियमों की पालना करना न भूलें.
कलेक्टर ने कहा कि जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त बनाए रखने में सभी धर्म गुरु अपना अमूल्य सहयोग दें. रमजान एवं आखातीज पर्व पर लाॅकडाउन के नियमों की पालन करे. ताकि कोरोना संक्रमण और ज्यादा नहीं फैले.
उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों की पालना जिले के आमजन के हित में बहुत जरूरी है. इसे सभी को समझने की आवश्यकता है. उन्होंने उक्त पर्वों में परम्पराओं से दूर रहकर कोरोना संक्रमण के बचाव को मुख्य रूप से ध्यान में रखने की बाद कही और कहा कि इस अवसर पर पूर्व की भांति मंदिर, मस्जिद, मठ बंद रहेंगे.
पढ़ें: जालोरः दो पक्षों के मारपीट का वीडियो वायरल
इसलिए नमाज घरों में अदा करें. इफ्तार पार्टीज का आयोजन नहीं किया जाए. इसके अलावा अक्षय तृतीय (आखा तीज) पर वैवाहिक समारोह आयोजित नहीं किए जाए. शगुन परम्पराओं से भी दूर रहें.
बैठक में परशुराम जयंती पर शोभायात्रा नहीं निकाले जाने के निर्णय का स्वागत किया गया. उक्त पर्वों पर नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में उपस्थित धार्मिक पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को आश्वासन दिया कि वो उक्त पर्वों पर लाॅकडाउन और समस्त नियमों का पालन करते हुए सहयोग करेंगे. उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन की सजगता को लेकर प्रशंसा की.