रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है. बाहर से आए हुए और क्षेत्र में रहने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैै.
किसी के साथ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने और आपात स्थिति के लिए चाण्डपुरा गांव के देवनारायण आवासीय विद्यालय में 250 बेड का क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस क्वॉरेंटाइन वार्ड का उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने निरीक्षण भी किया है. इस क्वॉरेंटाइन वार्ड को सैनिटाइज भी किया गया है. जिससे किसी भी परिस्थिति में यहां पर संदिग्धों को रखा जा सके.
ये पढ़ें- जालोर: जिले में कोरोना वायरस के 119 सैंपल में से 112 निगेटिव, 7 की रिपोर्ट आना बाकी
तहसीलदार रामलाल मीणा ने बताया कि जरूरत पड़ने पर व्यवस्था में बदलाव के साथ अतिरिक्त बेड भी लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. कोरोना वायरस को देखते हुए हमने पहले से ही तैयारियां पूर्ण कर ली है. जिससे क्षेत्र में कोई भी कोराना का संदिग्ध मरीज मिले तो फिर परेशानी का सामना करना ना पड़े.