रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए देवेश्वर महादेव मंदिर समिति चेकला ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 51 हजार रुपए और जिला सहायता कोष जालोर में 51 हजार रुपए की नकद राशि जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया को सौंपी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और गरीब व्यक्तियों की सहायता के लिए भामाशाह और दानदाता आगे आने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान
इस दौरान देवेश्वर महादेव मंदिर समिति चेकला के अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह देवल ने भामाशाहों और दानदाताओं से आह्वान किया कि वे भी आगे आकर महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमन्द की मदद करें. इस दौरान देवल ने जिलावासियों और प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि इस पुण्य कार्य में सहयोग के लिए आगे आएं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 82 नए मामले, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 2666 पर, 62 की मौत
वहीं जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने कहा कि यह जनसहयोग के लिए एक अच्छी पहल है. एसडीएम सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जरूरतमंद को सहायता के लिए भामाशाहों, दानदाताओं, सामाजिक, धार्मिक और अन्य संस्थाओं को निवेदन किया गया था कि वे इस विपत्ति की घड़ी में सहायता करें.