ETV Bharat / state

वाणिज्य विभाग ने ई-बिल नहीं होने पर किराना सामान से भरा ट्रक पकड़ा, 8 लाख की नकदी भी जब्त - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

वाणिज्य विभाग ने जालोर में ई-बिल नहीं होने पर किराना सामान से भरा ट्रक जब्त किया है. साथ ही 8 लाख की नकदी भी जब्त की है.

Jalore news, Rajasthan news
जालोर में किराने के सामान से भरा ट्रक जब्त
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 5:50 PM IST

जालोर. जिले में वाणिज्यक कर विभाग की टीम ने भीनमाल के तलबी रोड स्थित ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापा मारा. जिसमें किराना के सामान से भरे ट्रक की एक लिफाफे से 8.21 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को शक है कि इसमें किराना सामान बिना ई-बिल के है.

रविवार देर रात कार्रवाई करके ट्रक को जब्त कर भीनमाल पुलिस थाने में रखवाया. जीएसटी सहायक आयुक्त राजेश डीगवाल ने बताया कि संयुक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन भीनमाल के राकेश ट्रांसपोर्ट में डीसा से भीनमाल पहुंचे. सामान से भरे ट्रक के ई-वे बिल और बिल्टी की जांच की.

चालक के पास ई-बिल नहीं पाया गया. वहीं एक लिफाफे 8.21 लाख की राशि भी थी. जिसे कृषि जींसों की बिक्री से होने का पता लगने पर फर्द बनाकर वियो का गोलियां निवासी हरीराम पुत्र जगमालाराम को सुपुर्द की.

राज्य कर अधिकारी जयकिशन विश्नोई ने बताया कि 50 हजार से अधिक का सामान होने पर ई-बिल होना जरूरी है. ट्रक चालक के पास ई-बिल नहीं पाया गया. ऐसे में सामान से भरे ट्रक को थाने में रखवाया है. गुजरात से सैंकड़ों ट्रक सामान आता है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: निजी अस्पताल में बालिका की मौत का मामला, डॉक्टरों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

जालोर जिला गुजरात सीमा से जुड़ा हुआ है. ऐसे में बिना बिल के किराना सहित अन्य प्रकार का सामान प्रतिदिन आता है. जिससे राज्य सरकार को रोजाना लाखों रुपये की जीएसटी का नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुजरात सीमा पर सांचोर में वाणिज्य विभाग ने अपना ऑफिस भी बना रखा है लेकिन कार्मिकों की लचर कार्यप्रणाली के चलते सैंकड़ों ट्रक आसानी से बिना बिल सामान लेकर जिले के विभिन्न शहरों तक पहुंच जाते हैं.

जालोर. जिले में वाणिज्यक कर विभाग की टीम ने भीनमाल के तलबी रोड स्थित ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापा मारा. जिसमें किराना के सामान से भरे ट्रक की एक लिफाफे से 8.21 लाख रुपए की नकदी जब्त की है. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को शक है कि इसमें किराना सामान बिना ई-बिल के है.

रविवार देर रात कार्रवाई करके ट्रक को जब्त कर भीनमाल पुलिस थाने में रखवाया. जीएसटी सहायक आयुक्त राजेश डीगवाल ने बताया कि संयुक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन भीनमाल के राकेश ट्रांसपोर्ट में डीसा से भीनमाल पहुंचे. सामान से भरे ट्रक के ई-वे बिल और बिल्टी की जांच की.

चालक के पास ई-बिल नहीं पाया गया. वहीं एक लिफाफे 8.21 लाख की राशि भी थी. जिसे कृषि जींसों की बिक्री से होने का पता लगने पर फर्द बनाकर वियो का गोलियां निवासी हरीराम पुत्र जगमालाराम को सुपुर्द की.

राज्य कर अधिकारी जयकिशन विश्नोई ने बताया कि 50 हजार से अधिक का सामान होने पर ई-बिल होना जरूरी है. ट्रक चालक के पास ई-बिल नहीं पाया गया. ऐसे में सामान से भरे ट्रक को थाने में रखवाया है. गुजरात से सैंकड़ों ट्रक सामान आता है.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा: निजी अस्पताल में बालिका की मौत का मामला, डॉक्टरों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

जालोर जिला गुजरात सीमा से जुड़ा हुआ है. ऐसे में बिना बिल के किराना सहित अन्य प्रकार का सामान प्रतिदिन आता है. जिससे राज्य सरकार को रोजाना लाखों रुपये की जीएसटी का नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुजरात सीमा पर सांचोर में वाणिज्य विभाग ने अपना ऑफिस भी बना रखा है लेकिन कार्मिकों की लचर कार्यप्रणाली के चलते सैंकड़ों ट्रक आसानी से बिना बिल सामान लेकर जिले के विभिन्न शहरों तक पहुंच जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.