रानीवाड़ा (जालोर). जिले में दलित युवक के साथ हुई मारपीट की घटना के बाकी 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार पीड़ित के परिजनों ने पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल को ज्ञापन सौंपा है. परिजनों की मांग की है नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
रानीवाड़ा तहसील के भंवरिया गांव में बदमाशों ने एक युवक के साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिस पर पीड़ित युवक प्रवीण पुत्र वसाजी कोली निवासी ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में 2 मार्च को 8 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद रानीवाड़ा पुलिस ने 3 मार्च को युवक के साथ मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं- अजमेर केंद्रीय कारागार में पैरोल से लौटने के बाद कैदी के पास से मिली 15 ग्राम अफीम
इन आरोपियों में धारसीराम पुत्र सोमाजी कोली, सवसीराम पुत्र सोमाजी कोली, बलवंताराम पुत्र भीखाजी कोली, राजुराम पुत्र नागजीराम कोली निवासी भवरिया को गिरफ्तार किया था. वहीं मंगलवार को पीड़ित युवक के परिजनों ने रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल को ज्ञापन देकर युवक के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में नामजद अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़ित युवक और उनके परिजनों ने ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए बताया कि बदमाश राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं.