ETV Bharat / state

जालौर : पम्प सेट ठीक करने के लिए कुएं में उतर रहे दो युवकों की गिरने से मौत

क्षेत्र के शिवगढ़ राजपुरा गांव की सरहद में कृषि कार्य करते समय कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 10:17 PM IST

कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत

जसंवतपुरा (जालौर). शिवगढ़ राजपुरा गांव की सरहद में कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस के एएसआई हजुरखां मय जाब्ता घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं में से बाहर निकाला गया.

कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत

पुलिस ने दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया. जसवंतपुरा पुलिस थाना में रमेश कुमार पुत्र वीराराम जाति भील निवासी राजपुरा ने रिपोर्ट दी.

रिपोर्ट में बताया कि उनका खेत और कृषि कुंआ गांव राजपुरा में है. कृषि कुएं पर पिछले दो वर्ष से भरताराम पुत्र सोवाराम जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी दांतलावास व ईशाराम पुत्र जोईताराम जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी पावली में कृषि कार्य करते हैं.

शनिवार दोपहर 2 बजे पम्प सेट खराब होने की वजह से भरताराम रस्से की सहायता से कुएं में उतर रहा था तथा ईशाराम कुएं से बाहर रस्से को थामे हुए था. अचानक भरताराम के कुएं में गिरने से रस्से में ढील पड़ गई और ईशाराम भी कुएं में गिर पड़ा. जिससे सिमेन्टेड फर्म व समर्सीबल मोटर और कुएं में लगे कृषि उपकरण की चोटें लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई.

जसंवतपुरा (जालौर). शिवगढ़ राजपुरा गांव की सरहद में कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस के एएसआई हजुरखां मय जाब्ता घटनास्थल पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं में से बाहर निकाला गया.

कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत

पुलिस ने दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया. जसवंतपुरा पुलिस थाना में रमेश कुमार पुत्र वीराराम जाति भील निवासी राजपुरा ने रिपोर्ट दी.

रिपोर्ट में बताया कि उनका खेत और कृषि कुंआ गांव राजपुरा में है. कृषि कुएं पर पिछले दो वर्ष से भरताराम पुत्र सोवाराम जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी दांतलावास व ईशाराम पुत्र जोईताराम जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी पावली में कृषि कार्य करते हैं.

शनिवार दोपहर 2 बजे पम्प सेट खराब होने की वजह से भरताराम रस्से की सहायता से कुएं में उतर रहा था तथा ईशाराम कुएं से बाहर रस्से को थामे हुए था. अचानक भरताराम के कुएं में गिरने से रस्से में ढील पड़ गई और ईशाराम भी कुएं में गिर पड़ा. जिससे सिमेन्टेड फर्म व समर्सीबल मोटर और कुएं में लगे कृषि उपकरण की चोटें लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई.

Intro:जसंवतपुरा क्षेत्र के शिवगढ़ राजपुरा गांव की सरहद में कृषि कार्य करते समय कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाया गया । जहां से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किया गया ।Body:जसवंतपुरा क्षेत्र के शिवगढ़ राजपुरा गांव की सरहद में कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही जसवंतपुरा पुलिस के एएसआई हजुरखां मय जाब्ता घटनास्थल पहुंचे । ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं में से बाहर निकाला गाया । पुलिस ने दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा की मोर्चरी में रखवाया गया । जहां से पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किया गया । जसवंतपुरा पुलिस थाना में रमेश कुमार पुत्र वीराराम जाति भील निवासी राजपुरा ने रिपोर्ट दी । रिपोर्ट में बताया कि मेरा खेत व कृषि कुआ गांव राजपुरा में आया है मेरे कृषि कुएं पर पिछले दो वर्ष से भरताराम पुत्र सोवाराम जाति भील उम्र 25 वर्ष निवासी दांतलावास व ईशाराम पुत्र जोईताराम जाति भील उम्र 27 वर्ष निवासी पावली कृषि कार्य करते हैं आज दोपहर 2 बजे पम्प सेट खराब होने की वजह से भरताराम रस्से की सहायता से कुएं में उतर रहा था तथा ईशाराम कुएं से बाहर रस्से को थामे हुए था अचानक भरताराम कुएं में गिरने से रस्से में ढील पड़ने से ईशाराम भी कुएं में गिर पड़ा । जिससे सिमेन्टेड फरमें व समर्सीबल मोटर व कुएं में लगे कृषि उपकरण की चोटें लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.