ETV Bharat / state

जालोर में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से पति-पत्नी और बेटी की मौत - टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से मौत

जालोर के तड़वा गांव में टांके की खुदाई कर रहे एक किसान, उसकी बेटी और पत्नी पर मिट्टी ढहने से मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद तीनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

jalore news, death due to collapse of mud
जालोर में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से पति-पत्नी और बेटी की मौत
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:34 PM IST

जालोर. जिले के निकट तड़वा गांव में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना दोपहर के करीब 3 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तड़वा गांव में मोटाराम पुत्र रेलाजी चौधरी, उसकी पत्नी मोरकी देवी और पुत्री संतू उर्फ संतोष अपने खेत में टांके की खुदाई कर रहे थे.

जालोर में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

इस दरौन दोपहर करीब 3 बजे खुदाई के दौरान मिट्टी ढह गई, जिससे खुदाई कर रहे तीनों मिट्टी में दब गए. इससे तीनों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को टांके से बाहर निकाल कर जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटना की जानकारी सांचोर चुनाव में आए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह को मिलने के बाद सांचोर से वापस जालोर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद पूरा गांव में शोक की लहर छा गई.

यह भी पढ़ें- कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम

वहीं जालोर के पास तलवा ग्राम की सरहद में पानी का टांका बना रहे एक परिवार के तीन लोगों की मिट्टी में दबने से मौत के बाद गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने पिता पुत्री और उसके पत्नी के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शुक्रवार सुबह चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

जालोर. जिले के निकट तड़वा गांव में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना दोपहर के करीब 3 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तड़वा गांव में मोटाराम पुत्र रेलाजी चौधरी, उसकी पत्नी मोरकी देवी और पुत्री संतू उर्फ संतोष अपने खेत में टांके की खुदाई कर रहे थे.

जालोर में टांके की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से पति-पत्नी और बेटी की मौत

इस दरौन दोपहर करीब 3 बजे खुदाई के दौरान मिट्टी ढह गई, जिससे खुदाई कर रहे तीनों मिट्टी में दब गए. इससे तीनों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को टांके से बाहर निकाल कर जालोर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटना की जानकारी सांचोर चुनाव में आए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी श्याम सिंह को मिलने के बाद सांचोर से वापस जालोर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद पूरा गांव में शोक की लहर छा गई.

यह भी पढ़ें- कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम

वहीं जालोर के पास तलवा ग्राम की सरहद में पानी का टांका बना रहे एक परिवार के तीन लोगों की मिट्टी में दबने से मौत के बाद गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने पिता पुत्री और उसके पत्नी के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शुक्रवार सुबह चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.