जालोर. जिले के सांचोर क्षेत्र से गुजर रही नर्मदा नहर में रविवार को शाम को एक शव तैरता मिला. शव मिलने की जानकारी के बाद चितलवाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. पुलिस के अनुसार शाम को 7 बजे के करीबन ग्रामीणों से सूचना मिली कि नर्मदा नहर में मेलावास-रणोदर सरहद में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ जा रहा है.
यह भी पढ़े. तीन शिक्षकों के संशोधित आदेश निकालना डीईओ को पड़ा भारी, सरकार ने किया एपीओ
जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों के शव की शिनाख्त भेराराम गवारिया के रूप में हुई. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को राजकीय अस्पताल में भेजवाया. जानकारी के अनुसार युवक धोरीमना (बाड़मेर) का रहने वाला है और लम्बे समय से हेमागुड़ा में रह रहा है. वहीं इस मौत के पीछे का मामला अभी साफ नहीं हो पाया है कि हत्या है या हादसा.