जालोर. जिला मुख्यालय के गोड़ीजी क्षेत्र में एक नर्सिंगकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिये.
जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी चंपालाल जीनगर को कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में रहे व्यक्तियों का सर्वे करवाकर उन्हें आइसोलेट करने के निर्देश दिए है. साथ ही सैंपल लेकर जांच करवाने के भी निर्देश दिए है. साथ ही कलेक्टर से पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग को कंटेनमेंट जोन में बैरिकेट्स सहित लोगों के आवागमन पर पूर्णत पाबंदी लगाने के निर्देश दिए. वहीं लोगों को घरों में ही रहने के लिए समझाइश करने के निर्देश दिये है.
ये पढ़ें: जालोर: लॉकडाउन की पालना करवाने आए पालिकाकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला, बाप-बेटा गिरफ्तार
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन की ओर से संबंधित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन दूध, किराना और सब्जी की सप्लाई व्यवस्था को सुचारू रखा जाये. उन्होंने सीएमएचओ डाॅ. जीएस देवल और पीएमओ डाॅ. एसपी शर्मा को क्षेत्र में स्क्रीनिंग प्रक्रिया को जारी रखने के लिए निर्देश दिए. साथ ही कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को तुरन्त आइसोलेट कर सैंपल लेने के लिए कहा. कलेक्टर ने नगरपरिषद आयुक्त ललित सिंह देथा को कंटेनमेंट जोन में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने और सैनिटाइजर स्प्रे करने हेतु निर्देशित किया. सफाईकर्मियों को मास्क और ग्लव्ज का उपयोग कर कार्य करवाने की बात कही.
ये पढ़ें: जालोर: कर्नाटक से घर लौटे पिता-पुत्र, परिवार ने क्वॉरेंटाइन करने के लिए बना दिया अलग छप्पर
वहीं पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को निगरानी व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए. उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सभी को सावचेत करते रहने को कहा. इस दौरान जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार, डाॅ. रमेश चौहान, आरसीएचओ डाॅ. रमाशंकर भारती, थानाधिकारी बाघसिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहें.