जालोर. जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारने लगा है. जिसके बाद अब राज्य सरकार ने लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर कई जगहों पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोना जागरूकता से संबंधित अपील कोरोना से जीती जंग कही हम हार न जाए, इसलिए जरूरी सावधानी अपनांए के पोस्टर वितरित किए गए.
इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर ने बताया कि बच्चों को पम्पलेट का वितरण कर कोरोना के बचाव से संबंधित जानकारी दी गई. इसके साथ ही बच्चों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क पहनने और समय-समय पर हाथ धोने की बात कही गई.
साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित किया कि, वे अपने दोस्तों, परिजनों में भी कोरोना के बचाव से संबंधित जागरूकता बढ़ाए और वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें.
पढ़ें: विधायक गणेश घोघरा के बाद रामकेश मीणा ने भी कहा- आदिवासियों का धर्म हिंदू नहीं है
पीआरओ धीरज दवे ने बताया कि स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने के लिए अपील के पम्पलेट का वितरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सभी शैक्षिक संस्थानों में किया जाएगा. ताकि इस वैश्विक महामारी से लड़ने में आमजन की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ सके और वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो.
पिया ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा पिया का जन्मदिन होने पर पौधरोपण किया गया. पिया ने इस पौधे का ख्याल रखने और हमेशा पर्यावरण संरक्षण में आगे रहने की शपथ ली. इस दौरान एनसीसी अधिकारी अंबिका प्रसाद तिवारी, विद्यालय की एसएमसी के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी सहित छात्र-छात्रांए उपस्थित थे.