जालोर. जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत बुधवार को ऊण गांव में वार्षिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सघन पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षा संरक्षण का संदेश दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी आदर्श ग्राम ऊण के स्कूल खेल मैदान और नर्मदा प्रोजेक्ट पम्पिंग स्टेशन परिसर में नीम और गुलमोहर का पौधरोपण किया. साथ ही गांधीग्राम पुस्तकालय का भी फीता काटकर शुभारंभ किया.
उन्होंने पुस्तकालय में भारतीय सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण आदि विभिन्न पुस्तकों का अवलोकन कर ग्रामवासियों और बच्चों से इसका लाभ लेने के लिये जागरूक करने को कहा. साथ ही कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत जिले में आयोजित वार्षिक पौधरोपण कार्यक्रम की महत्ता स्पष्ट करते हुए ग्रामवासियों को पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागृत रहने का संदेश दिया.
ये पढ़ें: भीनमाल: अवैध कनेक्शन के चलते जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा पानी...
साथ ही कलेक्टर ने मानव जीवन और पशु पक्षियों के लिए वृक्षों के महत्व और उपयोगिता की जानकारी दी. वहीं कलेक्टर ने ग्राम ऊण की पंचवर्षीय योजना के बारे में अधिकारियों से चर्चा कर प्रगति की समीक्षा भी की. इस दौरान सरपंच मगनलाल पुरोहित और गोपाल सिंह राजपुरोहित सहित अन्य मौजूद रहे.
ये पढ़ें: जालोर : डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई...बिजली चोरी करने वालों से वसूले 1.25 करोड़
नर्मदा प्रोजेक्ट पंम्पिग स्टेशन का अवलोकन
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर ने नर्मदा प्रोजेक्ट पम्पिंग स्टेशन का अवलोकन कर पेयजल आपूर्ति प्रबन्धन के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने पम्पिंग स्टेशन के रखरखाव, विद्युत और पेयजल संयंत्रों को दुरुस्त बनाए रखने की हिदायत दी. साथ ही अधीक्षण अभियंता ताराचन्द कुलदीप और अधिशासी अभियंता आशीष द्विवेदी ने कलेक्टर को पम्पिंग स्टेशन व्यवस्था का अवलोकन कराया और पेयजल वितरण प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी.