ETV Bharat / state

जालोरः कलेक्टर ने नर्मदा विभाग के उच्च अधिकारियों से ली पानी के उपलब्धता की जानकारी...दिए निर्देश - कलेक्टर ने की नर्मदा विभाग अधिकारियों से चर्चा

जालोर में नर्मदा नहर में पानी की किल्लत को लेकर पिछले तीन दिन से चल रहे आंदोलन को देखते बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली. जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने की नर्मदा विभाग अधिकारियों से चर्चा, Collector discussed with Narmada Department officials
कलेक्टर ने की नर्मदा विभाग अधिकारियों से चर्चा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:32 PM IST

जालोर. जिले के सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में सिंचाई और तीनों पेयजल प्रोजेक्ट में पानी की खपत को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा विभाग के अधिकारियों के साथ नर्मदा नहर परियोजना में जल उपलब्धता और रबी सिंचाई परिदृश्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की. बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्टर ने अतिरिक्त आरएसी बल उपलब्ध करवाने के लिए उच्च स्तर पर वार्ता की. उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस. मीणा को निर्देश देते हुए कहा कि जिन डिग्गियों में ट्रांसफार्मर के लिए डिमांड राशि जमा करवाई जा चुकी है. वहां पर शीघ्र ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाए. जिससे काश्तकार शीघ्र ही रबी सिंचाई सुविधा से लाभांवित हो सकें.

पढ़ेंः सरकार के दो साल: कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है : रघु शर्मा

बैठक में जल संसाधन संभाग जोधपुर के मुख्य अभियंता राजेश ऐपण ने अवगत करवाया कि नर्मदा नहर परियोजना के लगभग 85 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र में रबी सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जा चुका है. जिला कलेक्टर ने शेष रहे सिंचित क्षेत्र में अतिशीघ्र सिंचाई के लिये पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सी.एस.मीणा, नर्मदा नहर परियोजना के अधिशासी अभियंता नवीन माथुर और जल संसाधन खंड जालोर के अधिशासी अभियंता हरिश बाबू शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जालोर. जिले के सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में सिंचाई और तीनों पेयजल प्रोजेक्ट में पानी की खपत को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा विभाग के अधिकारियों के साथ नर्मदा नहर परियोजना में जल उपलब्धता और रबी सिंचाई परिदृश्य के संबंध में विस्तृत चर्चा की. बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान कलेक्टर ने अतिरिक्त आरएसी बल उपलब्ध करवाने के लिए उच्च स्तर पर वार्ता की. उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एस. मीणा को निर्देश देते हुए कहा कि जिन डिग्गियों में ट्रांसफार्मर के लिए डिमांड राशि जमा करवाई जा चुकी है. वहां पर शीघ्र ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाए. जिससे काश्तकार शीघ्र ही रबी सिंचाई सुविधा से लाभांवित हो सकें.

पढ़ेंः सरकार के दो साल: कोविड-19 संक्रमण सरकार और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण रहा है : रघु शर्मा

बैठक में जल संसाधन संभाग जोधपुर के मुख्य अभियंता राजेश ऐपण ने अवगत करवाया कि नर्मदा नहर परियोजना के लगभग 85 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र में रबी सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जा चुका है. जिला कलेक्टर ने शेष रहे सिंचित क्षेत्र में अतिशीघ्र सिंचाई के लिये पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सी.एस.मीणा, नर्मदा नहर परियोजना के अधिशासी अभियंता नवीन माथुर और जल संसाधन खंड जालोर के अधिशासी अभियंता हरिश बाबू शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.