रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश में बुधवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर 108 चिकित्सा भवनों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. जिसके तहत जालोर के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में दो नए प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों का लोकार्पण भी किया गया. रानीवाड़ा उपखंड में दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरनाऊ और कोड़का का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से किया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. गजेन्द्र सिह देवल ने बताया कि बुधवार को जयपुर से प्रदेश के 108 सीएचसी और पीएचसी सब सेन्टर आदि के शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इनका शिलान्यास और उद्घाटन किया. जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरनाऊ और कोड़का का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से किया.
ये पढ़ें: CM गहलोत ने VC के जरिए बाड़मेर में 4 और शिव में 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया लोकार्पण
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जयपुर से चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, रोहित कुमार सिंह, मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राका आदि प्रमुख अधिकारियों की उपस्तिथि में सम्पूर्ण प्रदेश में विभिन्न जगह के लोकार्पण और शिलान्यास हुए. कार्यक्रम में जालोर से विधानसभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी, अतिरिक्त जिला कलक्टर छगन लाल गोयल, रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल, अधीशासी अभियंता (एनएचएम सविल विंग) राजेन्द्र कुमार माथुर उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को दिया मुबारकबाद...
प्रदेश भर में 108 चिकित्सा भवनों का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉक्टर्स डे पर सभी डॉक्टरों के मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि सच्चे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर ही हैं. ये अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में डॉक्टर और पूरा मेडिकल स्टाफ एक परिवार की तरह एकजुट होकर इस वैश्विक महामारी के दौर में अपना फर्ज निभाने को तत्पर हैं.