जालोर. राजस्थान की प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट मामले में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया. सीएम ने कहा कि उक्त मामले संलिप्त किसी भी आरोपी को उनकी सरकार बख्शने वाली नहीं है. सीएम ने ये बात जालोर के सांचौर में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिया. बीते लंबे समय से सांचौर के लोगों की बार-बार सामने आ रही भूमिका को देखते हुए सीएम ने पेपर माफियाओं को यहीं से ललकारा और उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले सभी लोग कान खोलकर सुन लें, क्योंकि विधानसभा में पेपर लीक प्रकरण के रोकथाम के लिए अब कानून बन गया है. अब कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा, वो तो जेल जाएगा ही उसके साथ उसके परिवार के लोगों को भी तकलीफ होगी. ऐसे में सभी की भलाई इसी में है, वो अब भी चेत जाएं. गलत कामों को छोड़ मेहनत पर विश्वास करें. मेहनत करने वाला हमेशा कामयाब होता है.
उन्होंने आगे कहा कि वो लाखों नौकरी दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग पेपर लीक करके गलत तरीके से कमाई करना चाहते हैं, लेकिन उनकी इन हरकतों से लाखों बच्चों को परेशान होना होता है. सही समय पर परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं, क्योंकि परीक्षा से पहले ही परीक्षा के पेपर आउट हो जाते हैं. सीएम ने कहा कि इसमें कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न शामिल हो, वो बच नहीं पाएगा.
इसे भी पढ़ें - माइक फेंकने पर शेखावत का अशोक गहलोत पर तंज, कहा- सीएम साहब को गुस्सा बहुत आता है
गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर के जायजा के दौरान उन्हें महिलाओं ने सांचौर को जिला बनाने के लिए धन्यवाद दिया, जो उनके लिए खुशी की बात है. साथ उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान टॉप पर है. अब सांचौर को जिला बनाने के बाद यहां पर भी कई विभागों के ऑफिस खुलेंगे. आप सोच सकते हैं कि जिला बनने के मायने बहुत बड़े होते हैं. प्रदेश में एक साथ 19 जिले बनाए गए. 2030 तक प्रदेश देश में सबसे आगे होगा, शिक्षा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किया है.
सीएम ने कहा कि जब वो पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब प्रदेश में केवल 6 विश्वविद्यालय थे, लेकिन आज राजस्थान में 90 विश्वविद्यालय है. हमारी सरकार 30 हजार छात्रों को निशुल्क कोचिंग करवा रही हैं. वहीं, 500 छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने खर्चे पर विदेश भेज चुकी है. जिनका पूरा खर्चा सरकार उठा रही है. इधर, स्वास्थ्य सेवा में हम पहले से ही देश में अव्वल है. चिरंजीवी योजना में गरीबों को निशुल्क उपचार मिल रहा है. साथ ही लोगों का 25 लाख तक का बीमा करवाया जा रहा है, जिसका प्रीमियम सरकार की ओर से भरा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में मुख्यमंत्री गहलोत ने बताए, क्यों बनाए 19 नए जिले
उन्होंने कहा कि लंपी संक्रमण से जिन पशुपालकों के गायों की मौत हुई, उनको प्रत्येक गाय के 40 हजार रुपए दिए जाएंगे. किसानों के लिए सरकार ने दो हजार यूनिट बिजली फ्री कर दी है. हमने डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दी है तो डेढ़ लाख नौकरियां प्रक्रिया में हैं. ऐसे में जल्द ही युवाओं को नौकरी मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि एक लाख नौकरी की घोषणा की गई है. साथ ही एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है. बावजूद इसके भाजपा उनकी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक लाख किमी सड़के बनेगी, 56 हजार किमी सड़क बन गई है, जबकि 46 हजार किमी सड़क का काम जारी है. ठेकेदारों ने एक महीना खराब किया है. ऐसे में ठेकेदारों को साफ कर देना चाहता हूं कि एक महीना जो काम बंद था, उसकी कसर को अब पूरी करें.