ETV Bharat / state

जालोरः पंच-सरपंच चुनावों को लेकर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

जालोर जिले के सांच पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर पंच-सरपंच प्रत्याशियों ने पंचायत मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किया. पंचायतीराज चुनाव के चौथे चरण के लिए सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और पंच के लिए नामांकन दाखिल हुए.

jalore news, jalore election news
सरपंच चुनावों को लेकर प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 12:04 PM IST

सांचौर (जालोर). सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर पंच-सरपंच प्रत्याशियों ने पंचायत मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किया. पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण के लिए सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और पंच के लिए नामांकन दाखिल हुए. संवीक्षा के बाद नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आंवटन किए जाएंगे. सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. यहां पर अंतिम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होंगे.

सांचौर की 25 ग्राम पंचायतों में 180 दावेदार

सांचौर उपंचायत समिति क्षेत्र के अचलपुर में 10, अरणाय में 10, बावरला में 9, भादरूणा में 4, भड़वल में 6, बिछावाड़ी में 4, बिजरोल खेड़ा में 16, चौरा में 6, डांगरा में 4, दांतिया में 11, धाणता में 4, गोलासन में 4, हरियाली में 8, जाखल में 8, जैलातरा में 9, करावड़ी में 10, कारोला में 8, किलवा में 9, कोड में 4, पहाड़पुरा में 7, पलादर में 6, पालड़ी सोलकियांन में 4, पमाणा में 9, प्रतापपुरा में 5 और सरवाना में 5 दावेदारों ने नामांकन किया.

यह भी पढ़ें. RBSE की 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

सीकरः ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, दूसरी बार भी नहीं हुआ नामांकन

सीकर की लादी का बास ग्राम पंचायत में दूसरी बार ग्रामीणों ने उपचुनावों का बहिष्कार किया है. बुधवार को यहां ग्राम चुनावों के लिए नामांकन होने थे. लेकिन ग्राम पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने एक राय होकर एक भी नामांकन दाखिल नहीं करवाया.

सांचौर (जालोर). सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. जिसको लेकर पंच-सरपंच प्रत्याशियों ने पंचायत मुख्यालय पर नामांकन दाखिल किया. पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण के लिए सांचौर पंचायत समिति क्षेत्र में सरपंच और पंच के लिए नामांकन दाखिल हुए. संवीक्षा के बाद नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आंवटन किए जाएंगे. सांचौर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. यहां पर अंतिम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होंगे.

सांचौर की 25 ग्राम पंचायतों में 180 दावेदार

सांचौर उपंचायत समिति क्षेत्र के अचलपुर में 10, अरणाय में 10, बावरला में 9, भादरूणा में 4, भड़वल में 6, बिछावाड़ी में 4, बिजरोल खेड़ा में 16, चौरा में 6, डांगरा में 4, दांतिया में 11, धाणता में 4, गोलासन में 4, हरियाली में 8, जाखल में 8, जैलातरा में 9, करावड़ी में 10, कारोला में 8, किलवा में 9, कोड में 4, पहाड़पुरा में 7, पलादर में 6, पालड़ी सोलकियांन में 4, पमाणा में 9, प्रतापपुरा में 5 और सरवाना में 5 दावेदारों ने नामांकन किया.

यह भी पढ़ें. RBSE की 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, छात्राओं ने मारी बाजी

सीकरः ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार, दूसरी बार भी नहीं हुआ नामांकन

सीकर की लादी का बास ग्राम पंचायत में दूसरी बार ग्रामीणों ने उपचुनावों का बहिष्कार किया है. बुधवार को यहां ग्राम चुनावों के लिए नामांकन होने थे. लेकिन ग्राम पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने एक राय होकर एक भी नामांकन दाखिल नहीं करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.