आहोर (जालोर). क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाणा में बुधवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन चालू करवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने अपनी पेंशन चालू करवाने के लिए फार्म जमा करवाए.
कनिष्ट लिपिक केला चौधरी ने बताया कि समाज कल्याण अधिकारी, जिला कलेक्टर और ब्लॉक विकास अधिकारी सावालराम चौधरी के दिशा निर्देश में पेंशन के फार्म जमा करवाने के लिए यह शिविर लगाया गया है.
इस शिविर में बडी संख्या मे घाणा और बरवां से महिलाओं और पुरुषों के नए पेंशन धारकों के फार्म भी जमा किए गए हैं, जिनकी पेंशन रुक गई थी उनकी भी ई-मित्र पर चालू करवाई गई.
पढ़ेंः राजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'
यह शिविर इसलिए लगाया जाता है ताकि बुजुर्ग लोगों को आहोर कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े. घाणा में पात्र लोग अपनी पेंशन के फार्म जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं.
शिविर में वृद्धाअवस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के फार्म के साथ निराश्रित बच्चों की पेंशन के फार्म जमा करवाये गए. इस शिविर के आयोजन में घाणा पटवारी रमेश कटारिया, बरवां पटवारी आशा यादव, घाणा सरपचं कानाराम मीणा का सहयोग रहा.