ETV Bharat / state

जालोर: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, करंट लगने से 6 की मौत - बस में लगी आग

जालोर में जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों के संपर्क में आ गई. इसके बाद बस में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है.

died due to electric shock in jalore
करंट लगने से 8 की मौत
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:05 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:18 AM IST

जालोर. जिला मुख्यालय के पास महेशपुरा में शनिवार रात को साढ़े दस बजे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस रास्ता भटक कर महेशपुरा गांव में पहुंच गई. वहां से वापस मोड़ते समय बिजली के तारों के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.

बस में बजली करंट लगने से 8 की मौत

यह भी पढ़ें- भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार

पुलिस के अनुसार यह जत्था दो बसों में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और यह बसें महेशपुरा की तरफ पहुंच गई. इस दौरान बसों ने गांव में प्रवेश कर लिया और जब बस चालक को जानकारी मिली कि वह गलत रास्ते पर है, तो वे वापस मुख्य मार्ग की ओर लौट रहे थे.

died due to electric shock in jalore
जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी

इस दौरान बिजली के तारों की कम ऊचाई देखते हुए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा और तारों की ऊंचाई देखने लगा, तब तक बस बिजली के तारोंं की चपेट में आ गई और बस में करंट प्रवाहित होने लगा और बस में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में कंडक्टर बस की छत पर ही पूरी तरह से झुलस गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद बस के अंदर मौजूद यात्री भी इसकी चपेट में आ गए.

died due to electric shock in jalore
करंट लगने से बस में आग लग गई

मांडोली से ब्यावर लौट रही थी बस

दो बसों में सवार जैन समुदाय के लोग नाकोड़ाजी और मांडोली नगर की यात्रा करने के बाद जालोर की जैन बोर्डिंग के पास शाम को रुके यहां पर कुछ देर रुकने के बाद चाय नाश्ता करने के बाद आगे के लिए रवाना हुए थे, लेकिन आहोर चौराहे से नेविगेशन के आधार पर गलत दिशा में निकल गए. इसके चलते यह लोग महेशपुरा की तरफ पहुंच गए और यहां पर बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा हो गया.

died due to electric shock in jalore
बस में बजली करंट लगने से 8 की मौत

जालोर कोतवाली के थानाधिकारी सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि इस हादसे में मृतक सुरमी पत्नी अंकित जैन ब्यावर, सोनल जैन पत्नी अनिल जैन निवासी ब्यावर, चार देवी पत्नी गजराजसिंह जैन निवासी ब्यावर, राजेंद्र जैन पुत्र दौल चंद जैन निवासी अजमेर, धर्मचंद जैन बस चालक और बस का खलासी की मौत हो गई, इसके अलावा दो लोगों की जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है.

जालोर. जिला मुख्यालय के पास महेशपुरा में शनिवार रात को साढ़े दस बजे बड़ा हादसा हो गया. हादसे में जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस रास्ता भटक कर महेशपुरा गांव में पहुंच गई. वहां से वापस मोड़ते समय बिजली के तारों के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.

बस में बजली करंट लगने से 8 की मौत

यह भी पढ़ें- भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार

पुलिस के अनुसार यह जत्था दो बसों में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और यह बसें महेशपुरा की तरफ पहुंच गई. इस दौरान बसों ने गांव में प्रवेश कर लिया और जब बस चालक को जानकारी मिली कि वह गलत रास्ते पर है, तो वे वापस मुख्य मार्ग की ओर लौट रहे थे.

died due to electric shock in jalore
जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी

इस दौरान बिजली के तारों की कम ऊचाई देखते हुए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा और तारों की ऊंचाई देखने लगा, तब तक बस बिजली के तारोंं की चपेट में आ गई और बस में करंट प्रवाहित होने लगा और बस में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में कंडक्टर बस की छत पर ही पूरी तरह से झुलस गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद बस के अंदर मौजूद यात्री भी इसकी चपेट में आ गए.

died due to electric shock in jalore
करंट लगने से बस में आग लग गई

मांडोली से ब्यावर लौट रही थी बस

दो बसों में सवार जैन समुदाय के लोग नाकोड़ाजी और मांडोली नगर की यात्रा करने के बाद जालोर की जैन बोर्डिंग के पास शाम को रुके यहां पर कुछ देर रुकने के बाद चाय नाश्ता करने के बाद आगे के लिए रवाना हुए थे, लेकिन आहोर चौराहे से नेविगेशन के आधार पर गलत दिशा में निकल गए. इसके चलते यह लोग महेशपुरा की तरफ पहुंच गए और यहां पर बिजली के तार की चपेट में आने से हादसा हो गया.

died due to electric shock in jalore
बस में बजली करंट लगने से 8 की मौत

जालोर कोतवाली के थानाधिकारी सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि इस हादसे में मृतक सुरमी पत्नी अंकित जैन ब्यावर, सोनल जैन पत्नी अनिल जैन निवासी ब्यावर, चार देवी पत्नी गजराजसिंह जैन निवासी ब्यावर, राजेंद्र जैन पुत्र दौल चंद जैन निवासी अजमेर, धर्मचंद जैन बस चालक और बस का खलासी की मौत हो गई, इसके अलावा दो लोगों की जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.