भीनमाल (जालोर). देश में लॉकडाउन की स्थिती में गरीबों और असहायों की मदद के लिए कई एनजीओ, भामाशाह मदद के लिये आगे आ रहे हैं. जिसमें गरीबों को भोजन सामग्री वितरण, मास्क वितरण, लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा.
ऐसे में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी लोगों को भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है.
बता दें कि भाजपा जालौर कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों को रोजाना भोजन राहत सामग्री तथा मास्क प्रतिदिन वितरण किये जा रहे हैं. वहीं पशु पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था भी की जा रही हैं. भाजपा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने बताया कि जालौर भाजपा में 26 मंडलों में हमारे कार्यकर्ता गरीबों असहाय जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. उन्होंने विधानसभा में कुल 212 लोगों को मदद पहुंचाई और भोजन सामग्री का वितरण किया गया.
पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन
जिसमें भीनमाल नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली के नेतृत्व में कुल 141 किट व 50 लोगों को भोजन गया. भीनमाल ग्रामीण मंडल छगन लाल पुरोहित के नेतृत्व में 255 किट व 30 लोगों को भोजन. इसी प्रकार बागोड़ा मंडल में 573 कीट, रामसीन 958 किट, नरसाणा 195, जुजाणी 190 किट तैयार किये गए जो लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
क्या है जिले का हाल कोरोना को लेकर
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की ओर से ब्लॉक व गांवों में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. विदेशों एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से आये प्रवासियों की सतर्कता के साथ निगरानी रखने एवं उनको 28 दिन तक घर पर ही रहने के लिए पाबंद करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अब तक लिए 111 सैंपल, 89 नेगेटिव, 22 सैंपल प्रक्रियाधीन
सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 111 सैंपल लिए गए हैं, इनमें से 89 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 22 सैंपल प्रक्रियाधीन है.
5 लाख 99 हजार 66 व्यक्तियों की हुई स्क्रीनिंग
उन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. विभाग की ओर से शनिवार को 536 टीमों द्वारा सर्वे किया गया. जिले में अब तक 1 लाख 93 हजार 89 घरों का सर्वे कर 5 लाख 99 हजार 66 सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.