ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में बिजली दरों को बढ़ाने के विरोध में भाजपा ने किया प्रदर्शन - विधायक नारायण सिंह देवल

रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों को बढ़ाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया और जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी 31 अगस्त तक के बिजली बिल माफ करने की मांग की.

भाजपा का प्रदर्शन, Raniwara Jalore News
जालोर के रानीवाड़ा में भाजपा ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:28 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा 28 अगस्त से 4 सितंबर तक राज्य सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' अभियान चला रही है. भाजपा प्रदेश सरकार की कई नीतियों को जनविरोधी बता रही है. ऐसे में सोमवार को रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों को बढ़ाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया और जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे.

भाजपा का प्रदर्शन, Raniwara Jalore News
रानीवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: अजमेर: बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल

बता दें कि भाजपा बिजली की दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि करने, फिक्स चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूल करने, फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली करने, कोरोना काल में स्थगित बिजली के बिलों को एक साथ अधिक राशि के बिल भेजकर उपभोक्ताओं से लूट करने, किसानों की बिजली बिलों में दी जा रही सब्सिडी को बंद करने, किसानों के कृषि कुओं पर गलत तरीके से वीसीआर भरने, मेन्टीनेन्स के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती करने, ट्रिपिंग व फॉल्ट की सम्स्या को कई-कई दिनों तक ठीक नहीं करने, जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घण्टे में नहीं बदलकर कई हफ्तों तक किसानों को परेशान करने का विरोध कर रही है.

इस दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल माफ करने की बात करती है. लेकिन, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज, फिक्स चार्ज, वीसीआर और बिजली दरों में वृद्धि कर कोरोना काल में आर्थिक परेशानी झेल रही राजस्थान की जनता और गरीबों को जिस तरह कांग्रेस सरकार द्वारा लूटा जा रहा है, उसके बारे में कुछ नहीं बोलती है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी से कहना चाहूंगा कि आपको राजस्थान की जनता के दुःख दर्द से क्या कोई मतलब नहीं है.

पढ़ें: बाड़मेर: भाजपा का हल्ला बोल, बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सरकार का विरोध

विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि रविवार को ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने वहां की जनता को बड़ी राहत देते हुए 31 अगस्त तक बिजली के बिल माफ किए हैं. क्या प्रियंका गांधी राजस्थान में बिजली के बिल माफ करने के लिए गहलोत सरकार को कहेगी. कांग्रेस का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है. ये सरकार नाकारा साबित हो चुकी है और जनता इसको सबक सिखाने का मौका ढूंढ रही है. आने वाले पंचायत, जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के ताबूत में अपना वोट रूपी कील ठोककर अपना गुस्सा उतारेगी. ये सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और जल्द ही प्रदेश से इस सरकार की विदाई तय है. इस दौरान कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा 28 अगस्त से 4 सितंबर तक राज्य सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल' अभियान चला रही है. भाजपा प्रदेश सरकार की कई नीतियों को जनविरोधी बता रही है. ऐसे में सोमवार को रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिजली की दरों को बढ़ाने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया और जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे.

भाजपा का प्रदर्शन, Raniwara Jalore News
रानीवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता भरत देवड़ा को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: अजमेर: बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल

बता दें कि भाजपा बिजली की दरों में 70 पैसे प्रति यूनिट तक की वृद्धि करने, फिक्स चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से वसूल करने, फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली करने, कोरोना काल में स्थगित बिजली के बिलों को एक साथ अधिक राशि के बिल भेजकर उपभोक्ताओं से लूट करने, किसानों की बिजली बिलों में दी जा रही सब्सिडी को बंद करने, किसानों के कृषि कुओं पर गलत तरीके से वीसीआर भरने, मेन्टीनेन्स के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती करने, ट्रिपिंग व फॉल्ट की सम्स्या को कई-कई दिनों तक ठीक नहीं करने, जले हुए ट्रांसफार्मर 72 घण्टे में नहीं बदलकर कई हफ्तों तक किसानों को परेशान करने का विरोध कर रही है.

इस दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल माफ करने की बात करती है. लेकिन, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार द्वारा फ्यूल सरचार्ज, फिक्स चार्ज, वीसीआर और बिजली दरों में वृद्धि कर कोरोना काल में आर्थिक परेशानी झेल रही राजस्थान की जनता और गरीबों को जिस तरह कांग्रेस सरकार द्वारा लूटा जा रहा है, उसके बारे में कुछ नहीं बोलती है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी जी से कहना चाहूंगा कि आपको राजस्थान की जनता के दुःख दर्द से क्या कोई मतलब नहीं है.

पढ़ें: बाड़मेर: भाजपा का हल्ला बोल, बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सरकार का विरोध

विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि रविवार को ही मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने वहां की जनता को बड़ी राहत देते हुए 31 अगस्त तक बिजली के बिल माफ किए हैं. क्या प्रियंका गांधी राजस्थान में बिजली के बिल माफ करने के लिए गहलोत सरकार को कहेगी. कांग्रेस का दोहरा चरित्र जनता के सामने आ चुका है. ये सरकार नाकारा साबित हो चुकी है और जनता इसको सबक सिखाने का मौका ढूंढ रही है. आने वाले पंचायत, जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार के ताबूत में अपना वोट रूपी कील ठोककर अपना गुस्सा उतारेगी. ये सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और जल्द ही प्रदेश से इस सरकार की विदाई तय है. इस दौरान कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.