ETV Bharat / state

भाजपा ने की विधायक नारायण सिंह देवल के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज करने की मांग, जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति

author img

By

Published : May 25, 2020, 2:27 PM IST

जालोर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रानीवाड़ा से भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल पर दर्ज हुए मुकदमे को खारिज करने की मांग की है. उन्होंने कहा है रानीवाड़ा विधायक पर मुकदमा करना लोकतंत्र की हत्या है. अगर विधायक नारायण सिंह देवल के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी.

MLA Narayan Singh Deval, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
भाजपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज करने की मांग

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा से भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें उन्होंने बताया है विधायक देवल के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो भ्रष्ट और तानाशाह प्रशासन के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतरेगी.

MLA Narayan Singh Deval, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
जालोर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

गौरतलब है कि 22 मई को रानीवाड़ा में बाजार खुलवाने की मांग को लेकर धरना दिया गया था. इसके बाद विधायक नारायण सिंह देवल सहित 50 से ज्यादा व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने आदेशों की अवहेलना करने पर मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल आम जनता के साथ हो रही लूट और कालाबाजारी के विरोध में कस्बे के व्यापारियों के बुलाने पर मीटिंग में गए थे. वो जानबूझकर धारा-144 का उल्लंघन करने नहीं गए थे. रानीवाड़ा विधायक पर मुकदमा करना लोकतंत्र की हत्या है.

उन्होंने कहा कि नारायण सिंह देवल रानीवाड़ा की जनता के द्वारा चुने हुऐ विधायक हैं. जनता की परेशानी में उनके साथ खड़ा होना और उनकी आवाज बनकर शासन-प्रशासन को चेताना एक जागरूक जनप्रतिनिधि का फर्ज है और देवल अपना वो फर्ज निभा रहे थे. विधायक नारायण सिंह देवल ने किसी भी प्रकार से ना तो कोई उग्र आंदोलन किया और ना ही कोई ऐसा कृत्य किया है, जिस कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए. लेकिन, लगता है कि जालोर के रानीवाड़ा में प्रशासन कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने कहा कि रानीवाड़ा की जनता विधायक के कार्यो से इतनी खुश है कि कांग्रेस के पास उनके खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं हैं और बार-बार की हार की खीज मिटाने के लिए कांग्रेस कभी विधायक को सरकारी कार्यक्रमों के उद्घाटन या शिलान्यास में ना बुलाकर अपमानित करती है तो कभी झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान करना चाहती है. लेकिन, इसे भाजपा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें: प्रदेश में घरेलू फ्लाइट सेवा आज से शुरू...यहां जानें क्या है गाइडलाइन

श्रवण सिंह राव ने बताया कि जब से कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हुआ है, तब से विधायक नारायण सिंह देवल ने लगातार जनसेवा की है. उन्होंने कभी जन सहयोग तो कभी निजी धन से गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की. इसके अलावा उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट का वितरण किया. उन्होंने विधायक कोष से कोविड-19 के लिये 42 लाख रूपये खर्च किए हैं. इसके अलावा पीएम केयर्स में अपना एक महीने का वेतन और सीएम कोविड रिलीफ फंड में एक महीने का वेतन दिया है. साथ ही जनता को भी जागरूक करते हुए हमेशा प्रशासन का सहयोग किया है. प्रशासन का एकतरफा कार्रवाई वाला रवैया अनुचित और अन्यायपूर्ण है. श्रवण सिंह राव ने कहा कि कांग्रेस पहले ही अपना जनाधार खो चुकी है. वहीं, इस तरह के हथकंडे अपनाकर और ज्यादा जनाधार खो रही है.

रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा से भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें उन्होंने बताया है विधायक देवल के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा खारिज नहीं किया गया तो भ्रष्ट और तानाशाह प्रशासन के खिलाफ भाजपा सड़क पर उतरेगी.

MLA Narayan Singh Deval, रानीवाड़ा जालोर न्यूज़
जालोर के भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

गौरतलब है कि 22 मई को रानीवाड़ा में बाजार खुलवाने की मांग को लेकर धरना दिया गया था. इसके बाद विधायक नारायण सिंह देवल सहित 50 से ज्यादा व्यापारियों के खिलाफ पुलिस ने आदेशों की अवहेलना करने पर मामला दर्ज किया है.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए शुरू हुईं 20 फ्लाइटें

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल आम जनता के साथ हो रही लूट और कालाबाजारी के विरोध में कस्बे के व्यापारियों के बुलाने पर मीटिंग में गए थे. वो जानबूझकर धारा-144 का उल्लंघन करने नहीं गए थे. रानीवाड़ा विधायक पर मुकदमा करना लोकतंत्र की हत्या है.

उन्होंने कहा कि नारायण सिंह देवल रानीवाड़ा की जनता के द्वारा चुने हुऐ विधायक हैं. जनता की परेशानी में उनके साथ खड़ा होना और उनकी आवाज बनकर शासन-प्रशासन को चेताना एक जागरूक जनप्रतिनिधि का फर्ज है और देवल अपना वो फर्ज निभा रहे थे. विधायक नारायण सिंह देवल ने किसी भी प्रकार से ना तो कोई उग्र आंदोलन किया और ना ही कोई ऐसा कृत्य किया है, जिस कारण उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए. लेकिन, लगता है कि जालोर के रानीवाड़ा में प्रशासन कांग्रेस के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने कहा कि रानीवाड़ा की जनता विधायक के कार्यो से इतनी खुश है कि कांग्रेस के पास उनके खिलाफ बोलने के लिए कुछ भी नहीं हैं और बार-बार की हार की खीज मिटाने के लिए कांग्रेस कभी विधायक को सरकारी कार्यक्रमों के उद्घाटन या शिलान्यास में ना बुलाकर अपमानित करती है तो कभी झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान करना चाहती है. लेकिन, इसे भाजपा कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें: प्रदेश में घरेलू फ्लाइट सेवा आज से शुरू...यहां जानें क्या है गाइडलाइन

श्रवण सिंह राव ने बताया कि जब से कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हुआ है, तब से विधायक नारायण सिंह देवल ने लगातार जनसेवा की है. उन्होंने कभी जन सहयोग तो कभी निजी धन से गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की. इसके अलावा उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई किट का वितरण किया. उन्होंने विधायक कोष से कोविड-19 के लिये 42 लाख रूपये खर्च किए हैं. इसके अलावा पीएम केयर्स में अपना एक महीने का वेतन और सीएम कोविड रिलीफ फंड में एक महीने का वेतन दिया है. साथ ही जनता को भी जागरूक करते हुए हमेशा प्रशासन का सहयोग किया है. प्रशासन का एकतरफा कार्रवाई वाला रवैया अनुचित और अन्यायपूर्ण है. श्रवण सिंह राव ने कहा कि कांग्रेस पहले ही अपना जनाधार खो चुकी है. वहीं, इस तरह के हथकंडे अपनाकर और ज्यादा जनाधार खो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.