जालोर. शहर में गुरुवार को कोरोना से बचाव और जागरूकता का संदेश देने के लिए अस्पताल चौराहे से शहर भर में साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली को नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि कोरोना जन आन्दोलन अभियान के तहत कोरोना वायरस से बचाव और जन जागरूकता के लिये नगर परिषद के कार्मिकों, शहर के आम नागरिकों की ओर से साइकिल रैली निकाल कर संदेश दिया गया.
उन्होंने बताया कि साइकिल रैली नगर परिषद से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों से होते हुए नो मास्क नो एंट्री के नारे लगाते हुए वापस नगरपरिषद पहुंची. साइकिल रैली के माध्यम से बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को मास्क वितरण कर इसका उपयोग नियमित करने के लिए समझाया गया.
रैली के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने और बार-बार साबुन से हाथ धोने का आमजन को संदेश दिया गया. रैली कार्यक्रम में पार्षद मिश्रीमल गहलोत और दिनेश बारोट, सहायक लेखाधिकारी अशोक कुमार शर्मा, चम्पालाल वाघेला, भरत कुमार, हरीश गहलोत और नगरपरिषद के कार्मिकों ने भाग लिया.
पढ़ें- सांचौर में दलित युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसी प्रकार नगर परिषद की टीम की ओर से शहर के सूरजपोल, खुमा की ढाणी, भील बस्ती, एफसीआई गोदाम क्षेत्रों में लोगों का मास्क वितरित कर पहनने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही कोरोना से बचाव और नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर चिपकाए गए.