भीनमाल (जालोर). शहर में अब सार्वजनिक जगहों पर शहरवासी कचरा नहीं डालेंगे. घर-घर कचरा संग्रहण ठेका प्रणाली के तहत नगरपालिका के 10 आधुनिक तकनीक वाले कचरा वैन लगाए गए हैं, जिसे पालिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. उच्च क्षमता के नवीन कचरा वैन लगने के बाद अब शहर के मार्ग साफ नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में पिता, बेटी और बेटे ने जीती कोरोना से जंग
बताया जा रहा है कि प्रदेश की क्लीन सिटी डूंगरपुर में तीन साल से कार्य करने वाली एक निजी फर्म की ओर से भीनमाल में अब कचरा निस्तारण किया जाएगा. फर्म की ओर से आधुनिक तरीके से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार शहर के 40 वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत पूर्व में 7 टेम्पो संचालित हो रहे थे. कई बार वार्ड में टाइम पर टेम्पो नहीं पहुंचने की शिकायत को देखते हुए नगर पालिका ने इन टेंपो को कचरा निस्तारण में लगाया है.
यह भी पढ़ें- रेलमंत्री के खिलाफ गहलोत के बयान पर पूनिया का पलटवार, कहा- कांग्रेस का धंधा और चंदा बंद हो गया उसकी पीड़ा है
वहीं कचरा व्यवस्था के नए रूप के अंतर्गत जीपीएस सिस्टम रहेगा. जिसके अंतर्गत कर्मचारी पालिका में बैठकर कचरा ले जाने वाले टेम्पो पर नजर रख सकेगे. जिससे चालक लापरवाह रवैया नहीं अपना सकेंगे. नई व्यवस्था के अनुरूप कचरे के साथ गाय की रोटी और बायोवेस्ट का भी सग्रह किया जाएगा. जिसके अंतर्गत पालिका कचरा संग्रह के साथ यह भी कार्य करेंगे. टेंपो में रोटी के लिये एक अलग बॉक्स रहेगा जिसमे रोटी का सग्रह भी किया जाएगा.