भीनमाल (जालोर). भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भीनमाल कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धंजलि दिया. इस दौरान वक्ताओं ने राजीव गांधी के बताए मार्ग पर चलने की बात कही. वहीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ.समरजीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर स्व. राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, राजीव गांधी की दूरदृष्टि से देश को नई दिशा मिली. उनकी लागू की गई नीतियों- संचार क्रांति की नींव, पंचायतीराज व्यवस्था में सुधार के साथ महिला आरक्षण का प्रावधान, नेशनल हाईवे प्राधिकरण का गठन, तकनीकी मिशन के शुरुआत होने के कारण ही देश के विकास को तेजी मिली. वहीं जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की सलाह दी.
नगर अध्यक्ष कपूरचंद जीनगर और वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश बोहरा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. राजीव गांधी ने ही मतदान की आयु को 21 वर्ष से 18 वर्ष किया. वहींं पंचायतीराज को मजबूती प्रदान करने में राजीव गांधी का अहम योगदान है. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पारस घांची, सांवलाराम देवासी, पार्षद तलकराम रांगी, शकूर खान नांदिया ,भेरुपाल सिंह दासपा, पार्षद इकबाल खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.