जालोर. जिले के दौरे पर आए राज्य के उच्च शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में स्थित सभागार में जिला प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे.
वहीं, बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग की. बैठक में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि जिले में शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था में कितने पद सृजित है और कितने पद अभी खाली पड़े है. जिस पर सीएमएचओ ने बताया कि बच्चों के चिकित्सक व गायनिक चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे है. जिससे जिले में चिकित्सा व्यवस्था करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. जिसके बाद मंत्री ने बैठक में जल्द चिकित्सकों के पद भरने की बात कहीं.
वहीं, सरकार की ओर से किये गए शिक्षकों के तबादले के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है. कई जगहों पर तालाबंदी के हालात बने हुए है. दो बार तो छात्रों को अपने व्याख्याताओं के स्थानांतरण रद्द करवाने के लिए गांधी गिरी दिखाते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने क्लास तक लगानी पड़ी थी. जिस पर मंत्री ने कहा कि हमने राजनीतिक द्रेष्ता से किसी शिक्षक का तबादला नहीं किया है. हमने प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था को सुधारने व शिक्षकों की मर्जी से तबादले किए है, लेकिन फिर भी कहीं पर हालात खराब है तो सुधारने के प्रयास किये जायेंगे.
पढ़ें- बाड़मेरः RTI एक्टिविस्ट की संदिग्ध मौत का मामला, पचपदरा थाने का पूरा स्टाफ लाइन हाजिर
बैठक में उन्हांने अधिकारियों से कहा कि जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि प्रमुख विभागों से सम्बन्धित जनहित के मामलों में वे तत्परता से कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक में इसकी प्रगति को रखने के निर्देश दिए. इसके साथ उन्हांने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क करने, डिस्कॅम की सौभाग्य योजना के तहत वंचित लोगों को भी विद्युत कनेक्शन देने, नर्मदा नहर परियोजना से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्टों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
इस दौरान जिला कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी, एसपी हिम्मत अभिलाष टांक, एडीएम छगन लाल गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा, जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, डिस्काम के अधीक्षण अभियन्ता सी.एस. मीना, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ताराचन्द कुलदीप सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.