जालोर. जिला में शुक्रवार को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बालसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहें. बालसभा में कई स्कूलों में विशेष संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, कई स्कूलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
शहर की हाई सेकेंडरी स्कूल, शांति नगर माध्यमिक स्कूल, महात्मा गांधी एजुकेशन स्कूल, शिवाजी नगर की स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. छात्र-छात्राओं ने समूह गान, एकल नृत्य, एकल गान, प्रश्नोत्तरी सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
.ये पढ़ें: जालोर में चिकित्सा व्यवस्था बदहाल, औचक निरीक्षण में खुली पोल
इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को पढ़ाने के लिए कहा गया. साथ ही इस मौके पर सूरजपोल स्थित गार्डन में आयुर्वेदिक चिकित्सक के कि ओर से बढ़ रही बीमारियों को लेकर बच्चों को काढ़ा पिलाया गया. मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई. वहीं, इस मौके पर स्कूलों के स्टाफ और छात्र-छात्राएं सहित अभिभावक मौजूद रहें.