भीनमाल (जालोर). पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गांवों और शहरों में सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. इसके तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. जालोर के भीनमाल में रविवार को पौधारोपण किया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
पढ़ें: राजस्थान में 1 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे धार्मिक स्थल खोलने की मंजूरी
इस दौरान उपखंड अधिकारी अवधेश मीना, भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष विमला बोहरा और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी प्रताप सिंह भाटी की मौजूदगी में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई. वहीं, कृषि मंडी के सामने रामसीन-जालोर मुख्य मार्ग पर पौधारोपण किया गया. जन-जागरूकता अभियान के तहत नगर पालिका और उपखंड कार्यालय के मुख्यद्वार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और बालिकाओं ने रंगोली बनाकर भी कोरोना से बचाव के संबंध में संदेश दिया.
इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क और जागरूक रहने का आह्वान किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना बेहद जरूरी है. साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करने और साबुन से हाथ धोने के लिए भी लोगों कहा जा रहा है.
पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17,840 वाहन जब्त, मास्क नहीं पहनने पर 8242 के खिलाफ कार्रवाई
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में 21 जून से 30 जून तक कोरोना जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार के कई अधिकारी और कर्मचारी पूरी कोशिश रहे हैं कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए जागरूक हो जाएं. वहीं, राजस्थान ही देश में ऐसा पहला राज्य है, जो अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है.