जालोर. जिले की सांचौर नगरपालिका के 35 वार्डों की निर्वाचन नामावली में पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन पत्र 4 जनवरी तक ही प्राप्त किए जा सकेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले की सांचौर नगरपालिका के 35 वार्डों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को किया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णयानुसार उक्त नामावली को 1 जनवरी, 2021 के अनुसार तैयार किया जाना आवश्यक है, ताकि पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जा सकें.
यह भी पढ़ें- अजय माकन पहुंचे जयपुर...पायलट सहित कई नेताओं के नाम के लगे नारे
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार सांचोर नगरपालिका की निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाईन 4 जनवरी 2021 शाम 6 बजे तक ही प्राप्त किये जाएंगे. 3 जनवरी (रविवार) को बीएलओ और प्रगणक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे. इसके अलावा गुप्ता ने सांचोर के एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए कि 4 जनवरी तक जो भी नाम आते है उन सभी का नाम नगर पालिका की वोटर लिस्ट में जोड़े.
रानीवाड़ा में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई
देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरण द्वारा 18 हजार करोड़ रुपए की राशि का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बटन दबाकर हस्तांतरित की. प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों से सीधा संवाद भी किया और कृषि एवं किसानों से जुड़ी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जाना और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसानों को मिल रहे फायदों के बारें में जानकारी दी. रानीवाड़ा भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया था, जिसका भाजपा कार्यालय रानीवाड़ा में एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रसारण किया गया. कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई.