जालोर. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच खुद की जिंदगी दांव पर लगाकर घर घर घूम कर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों का सर्वे करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने दी.
कलेक्टर गुप्ता ने बताया कि जिले को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए जिलेभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कोरोना काल लोग अपने घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे थे, तब यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम लोगों के घर घर जाकर अभियान के तहत सर्वे करके कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही थी. उस सराहनीय कार्य के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किया जाएगा.
लॉकडाउन में घर घर पैदल जाकर किया सर्वे
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर जिलेभर में एएनएम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर घर पैदल घूम कर कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों का सर्वे किया. चिन्हित बच्चों को चिकित्सा विभाग के सहयोग से उपचार किया जा रहा है. महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण रहित सामग्री भी पहुंचाई जा रही है.
ये पढ़ें: जालोर: कोरोना के 82 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,322 पर
बार एसोसिएशन की ओर बांटे मास्क
जालोर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालोर बार एसोसिएशन की ओर से कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ताओं और मौजूद लोगों के बीच मास्क वितरित किए हैं. मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सेशन मजिस्ट्रेट सिया रघुनाथदान ने किया.