ETV Bharat / state

शादी समारोह में चार युवकों ने कि हवाई फायरिंग.... वीडियो वायरल

जालोर के भालणी में 23 जुलाई को शादी समारोह में चार युवकों ने हवा में की फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 3:43 PM IST

शादी समारोह में चार युवकों ने कि हवाई फायरिंग

जालोर . जिले के बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के भालणी गांव में दो दिन पहले एक शादी समारोह में नाचते-गाते चार युवकों ने फिल्मी स्टाइल से पिस्टल (देसी कट्टे) से हवा में अंधाधुंध फायरिंग की. वहीं युवाओं का पिस्टल से फायरिंग करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बागोडा पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू कर दी है.

शादी समारोह में चार युवकों ने कि हवाई फायरिंग

पुलिस ने बताया की भालणी निवासी भंवरलाल पुत्र हिराराम जाति विश्नोई के शादी समारोह में 23 जुलाई की रात्रि में डिजे साउंड सिस्टम लगाकर नाचने का आयोजन किया गया था. जिसमें चार युवाओं ने गानों पर डांस करते हुए कई बार हवाई फायर की. युवाओं की हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जिसको लेकर बागोड़ा थानाधिकारी भरत रावत ने भालणी निवासी जोगाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई, लाडुराम पुत्र गोरधनराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय, पुलिस थाना करड़ा, धोलाराम पुत्र धनाराम विश्नोई निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल और भजनलाल पुत्र सुरजन राम विश्नोई के खिलाफ हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जालोर . जिले के बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के भालणी गांव में दो दिन पहले एक शादी समारोह में नाचते-गाते चार युवकों ने फिल्मी स्टाइल से पिस्टल (देसी कट्टे) से हवा में अंधाधुंध फायरिंग की. वहीं युवाओं का पिस्टल से फायरिंग करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद बागोडा पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू कर दी है.

शादी समारोह में चार युवकों ने कि हवाई फायरिंग

पुलिस ने बताया की भालणी निवासी भंवरलाल पुत्र हिराराम जाति विश्नोई के शादी समारोह में 23 जुलाई की रात्रि में डिजे साउंड सिस्टम लगाकर नाचने का आयोजन किया गया था. जिसमें चार युवाओं ने गानों पर डांस करते हुए कई बार हवाई फायर की. युवाओं की हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जिसको लेकर बागोड़ा थानाधिकारी भरत रावत ने भालणी निवासी जोगाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई, लाडुराम पुत्र गोरधनराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय, पुलिस थाना करड़ा, धोलाराम पुत्र धनाराम विश्नोई निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल और भजनलाल पुत्र सुरजन राम विश्नोई के खिलाफ हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Intro:बागोड़ा (जालोर) :- भालणी में 23 जुलाई को शादी समारोह में चार युवकों ने हवा में की फायरिंग , शादी में बदमाशों ने लहराई पिस्टल , विडियो वायरल , पुलिस ने दर्ज किया मामला, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में




Body:
बागोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के भालणी गांव में दो दिन पहले एक शादी समारोह में नाचते-गाते चार युवकों ने फिल्मी स्टाइल से पिस्टल (देसी कट्टे) से हवा में अंधाधुंध फायरिंग की। इन युवकों ने एक बार नहीं बल्कि बार-बार हवाई फायर किए । युवाओं द्वारा पिस्टल से फायरिंग करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद बागोडा पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की । सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में स्टेज पर नाश्ते युवाओं द्वारा वीडियो वायरल होने पर चार जनो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की भालणी निवासी भंवरलाल पुत्र हिराराम जाति विश्नोई के शादी समारोह में 23 जुलाई की रात्रि में डिजे साउंड सिस्टम लगाकर नाचने का आयोजन किया गया था जिसमें चार युवाओं द्वारा गानों पर डांस करते हुए कई बार हवाई फायर किए , युवाओं द्वारा हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । जिसको लेकर बागोड़ा थानाधिकारी भरत रावत ने भालणी निवासी जोगाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई, लाडुराम पुत्र गोरधनराम जाति विश्नोई निवासी अरणाय, पुलिस थाना करड़ा, धोलाराम पुत्र धनाराम विश्नोई निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल व भजनलाल पुत्र सुरजन राम विश्नोई निवासी सुरता की ढाणी साकड़ पुलिस थाना सांचौर उक्त आरोपियों के खिलाफ हवाई फायरिंग कर दहशत पैदा करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जाच एएसआई मेहबूब खा कर रहे है।


गानों पर डांस करते हुए की फायरिंग

वीडियो में चारों युवक पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं। सभी युवक गांनों पर डांस करते हुए हवा में पिस्टल से फायरिंग कर रहे थे। समारोह में आए सभी
लोग इससे सहम गए। पिस्टल इधर-उधर होने पर समारोह में आए किसी दूसरे को भी लग
सकती थी।

बड़ा सवाल :-

1 . पिस्टल इधर-उधर होने पर शादी समारोह में आए किसी दूसरे को भी लग सकती थी।

2. बदमाशों के पास अवैध
हथियार कहां से आए

3. डीजे पर डांस के दौरान फायरिंग कर बदमाशों के पास महीना वह छोटे-छोटे बच्चे बैठे हुए थे पिस्टल इधर-उधर होने पर लग सकती थी गोली

4. क्या बदमाशों को पुलिस का डर नहीं

5. आखिरकार पुलिस इन बदमाशों को कब करेगी गिरफ्तार



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.