रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार प्रयासरत हैं. कोरोना वायरस के संकट को लेकर पुलिस- प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. इस संकट की घड़ी में देशभर में किए लॉकडाउन एवं प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. जिसको पुलिस की ओर से जनता से पालना करवाई जा रही हैं.
इसी के चलते रानीवाड़ा पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस जगह-जगह पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी के साथ लॉकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंघन करने वाली 11 बाइक और एक बोलेरो को जब्त किया हैं.
ये पढ़ें - कोरोना के खिलाफ 'जंग' के लिए मैदान में उतरा नन्हा 'सिपाही', दान की अपनी बचत और हाथ जोड़कर की अपील
पुलिस ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे अनावश्यक वाहनों एवं लोगों पर हमारी तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. साथ ही थानाधिकारी मिट्ठू लाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का बचाव ही इसका उपचार हैं. उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों को घर में रहने की हिदायत दी. साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही.