भीनमाल (जालोर). शहर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने दोनों एरिये सील कर दिए है. जिसके बाद पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा और अधिशाषी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी के निर्देशानुसार सफाई निरीक्षक संजय जोशी के नेतृत्व में अम्बिका कॉलोनी और जगजीवन राम कॉलोनी में सोडियम हाई क्लोरोफाइड स्प्रे का छिड़काव करवाया गया है. इस मौके पर सफाई निरीक्षक संजय जोशी, सफाई प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, मनोहरसिंह, मुकेश शर्मा और राजेश पुनिया सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे. वहीं कर्मचारियों की ओर से घर घर जाकर इन इलाकों में थर्मल स्क्रेनिग करवाई गई.
वार्डों में लगाया आशिक कर्फ्यू...
शहर में वार्ड संख्या 20, 21 और वार्ड 15 में कर्फ्यू लगाया गया है. लेकिन क्षेत्र में आवश्यक सामग्री किराना, मेडिकल, सब्जी की दुकानें खुली रहेगी. वहीं शहर में अम्बिका कॉलोनी और जगजीवन राम कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामने आने से उक्त दोनों स्थानों के एरिया को सीज कर बेरिकेटिंग करवाई गई. इस मोहल्ले में निवास कर रहे लोग आगामी आदेशों तक अपने-अपने घरों में ही रहेंगे.
ये पढ़ें- SPECIAL : 15 सालों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं सराचंद गांव के लोग
इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के विभिन्न हिस्सों से 28 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके तहत बागरा में एक, मांडोली में एक, थूर में एक, भूति में एक, रायथल में एक, जसवंतपुरा में दो, राजिकावास में तीन, मनोहरजी का वास जसवंतपुरा में एक, जूनी बाली में दो, भालनी में दो, अरणाय में तीन, बेरा लाकोड जालोर बी में एक, कलापुरा में एक, मेघवालों का वास सियाणा में एक, मोहीवाड़ा आहोर में एक, भीनमाल शहर में दो, मुड़तरासिली में एक, तूरा में एक, मांडवला में एक और सायला मुख्यालय पर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. वहीं अब जिले भर में पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई.