जालोर. जिले के सांचौर उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को एडीएम छगनलाल गोयल और जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरबी सिंह ने कृषि अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर किसानों से संबधित कार्यों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि गोयल ने कृषि अधिकारियों की बैठक में काश्तकारों के हित में सबसे ज्यादा काम करने की बात कही. उन्होंने कृषि विभाग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके त्वरित निस्तारण की जरूरत बताई.
इसके अलावा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जीरे के उत्पादन में अधिकाधिक वृद्धि हो और फसल कटाई के प्रयोग शत प्रतिशत संपादित हो. इसके लिए योजना बनाते हुए समन्वय के साथ कार्यों की क्रियान्विति सुनिश्चित हो. उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व निरीक्षकों का सहयोग खसरे के चयन जैसे कामों में लिया जाए.
पढ़ें: Exclusive: उपचुनाव में केवल जीत का समीकरण देखा जाएगा, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय होगा: सतीश पूनिया
बैठक में बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के खेतों में फसल बर्बाद हुई है. उनका सर्वे करवाकर उचित मुआवजा किसानों को दिए जाने की बात कही गई. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी. इस दौरान कृषि, राजस्व विभाग और फसल बीमा कंपनी से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
पेयजल संकट को लेकर हुई चर्चा
एडीएम छगनलाल गोयल ने मंगलवार को सांचौर और चितलवाना ब्लॉक अधिकारियों की बैठक लेकर पेयजल संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए. गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के दिनों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाई जाए. ताकि आमजन को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके. वहीं, सांचौर उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नर्मदा विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ इस संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए. बैठक में तहसीलदार देशलाराम परिहार सहित सांचौर और चितलवाना ब्लॉक के जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.