ETV Bharat / state

पूर्व विधायक रामलाल शर्मा बोले-सस्ती लोकप्रियता के लिए जनप्रतिनिधि भाषा की मर्यादा छोड़ रहे

बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक रामलाल शर्मा का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए जनप्रतिनिधि भाषा की मर्यादा छोड़ रहे हैं.

BJP Spokesperson MLA Ram Lal Sharma
बीजेपी प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

जयपुर: हाल ही में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला अभी थमा भी नहीं की. शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की कर्मचारी और अधिकारियों को लेकर की गई भाषा पर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की असंयमित भाषा पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि राजनीति सिद्धांतों और मुद्दों की होनी चाहिए. सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए.

जनप्रतिनिधियों की भाषा पर बीजेपी ने जताई आपत्ति (ETV Bharat Jaipur)

सस्ती लोकप्रियता के लिए मुद्दों से भटक रहे राजनेता: पूर्व विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य इस बात का है कि प्रदेश की राजनीति में राजनेता और जनप्रतिनिधि सस्ती लोकप्रियता, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए असंयमित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी न तो कानून संमत है, ना ही नैतिकता और मानवता के अनुकूल है. यह सही है कि जनता के मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचना राजनीतिक व्यक्ति का नैतिक धर्म है. लेकिन राजनीतिक मुद्दों के आधार के पर सस्ती लोकप्रियता के लिए अमर्यादित भाषा उचित नहीं है. राजनीति सिद्धांतों-मुद्दों की होनी चाहिए, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबका अपना काम बात है.

पढ़ें: थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल: इसे जाट मीणा बनाने की जरूरत नहीं, मैं होता तो SDM को तीन चार थप्पड़ मारता

इन नेताओं की भाषा पर आपत्ति: रामलाल शर्मा ने चार नेताओं की भाषाओं का जिक्र किया जिसमें शिव विधायक रविंद्र भाटी, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, देवली-उनियारा विधानसभा में क्षेत्र में SDM के साथ हुई घटना और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर की ओर से कर्मचारियों के जूते मारने के बयान शामिल है. शर्मा ने कहा कि बाहुबलियों की राजनीति राजस्थान में नहीं चलेगी. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे हैं. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, यहां बाहुबली नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं.

पढ़ें: एसडीएम को थप्पड़ मारने जैसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं, हो कठोरतम कार्रवाई: गजेंद्र सिंह शेखावत

किसी भी नेता को छूट नहीं: बीजेपी विधायक अनीता भदेल की ओर से RAS अधिकारी को लेकर दिए बयान पर रामलाल शर्मा ने कहा कि राजनेता और जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो, दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी. राजस्थान की राजनीति हमेशा पाक-साफ रही है, सुचिता की राजनीति रही है. हमेशा एक दूसरे की विचारधारा, मुद्दों और सिद्धांत के आधार पर अपनी बात कही है. लेकिन कभी भी किसी भी दल और किसी भी नेता को इस तरह की भाषा का अधिकार नहीं दिया.

जयपुर: हाल ही में देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला अभी थमा भी नहीं की. शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की कर्मचारी और अधिकारियों को लेकर की गई भाषा पर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की असंयमित भाषा पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि राजनीति सिद्धांतों और मुद्दों की होनी चाहिए. सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की भाषा नहीं बोलनी चाहिए.

जनप्रतिनिधियों की भाषा पर बीजेपी ने जताई आपत्ति (ETV Bharat Jaipur)

सस्ती लोकप्रियता के लिए मुद्दों से भटक रहे राजनेता: पूर्व विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि यह दुर्भाग्य इस बात का है कि प्रदेश की राजनीति में राजनेता और जनप्रतिनिधि सस्ती लोकप्रियता, सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए असंयमित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस तरह की बयानबाजी न तो कानून संमत है, ना ही नैतिकता और मानवता के अनुकूल है. यह सही है कि जनता के मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान खींचना राजनीतिक व्यक्ति का नैतिक धर्म है. लेकिन राजनीतिक मुद्दों के आधार के पर सस्ती लोकप्रियता के लिए अमर्यादित भाषा उचित नहीं है. राजनीति सिद्धांतों-मुद्दों की होनी चाहिए, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबका अपना काम बात है.

पढ़ें: थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल: इसे जाट मीणा बनाने की जरूरत नहीं, मैं होता तो SDM को तीन चार थप्पड़ मारता

इन नेताओं की भाषा पर आपत्ति: रामलाल शर्मा ने चार नेताओं की भाषाओं का जिक्र किया जिसमें शिव विधायक रविंद्र भाटी, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, देवली-उनियारा विधानसभा में क्षेत्र में SDM के साथ हुई घटना और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर की ओर से कर्मचारियों के जूते मारने के बयान शामिल है. शर्मा ने कहा कि बाहुबलियों की राजनीति राजस्थान में नहीं चलेगी. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लोग गुंडागर्दी और दादागिरी के आधार पर राजनीति कर रहे हैं. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है, यहां बाहुबली नहीं, जनता की सेवा करने वाले लोग राजनीति में आगे बढ़ते हैं.

पढ़ें: एसडीएम को थप्पड़ मारने जैसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं, हो कठोरतम कार्रवाई: गजेंद्र सिंह शेखावत

किसी भी नेता को छूट नहीं: बीजेपी विधायक अनीता भदेल की ओर से RAS अधिकारी को लेकर दिए बयान पर रामलाल शर्मा ने कहा कि राजनेता और जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी का हो, दादागिरी और बाहुबलियों की राजनीति नहीं चलेगी. राजस्थान की राजनीति हमेशा पाक-साफ रही है, सुचिता की राजनीति रही है. हमेशा एक दूसरे की विचारधारा, मुद्दों और सिद्धांत के आधार पर अपनी बात कही है. लेकिन कभी भी किसी भी दल और किसी भी नेता को इस तरह की भाषा का अधिकार नहीं दिया.

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.