रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा कस्बे में श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत निर्माणाधीन रानीवाड़ा पंचायत समिति भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी. आरोप लगाया जा रहा था कि कार्य में गुणवत्ता का अभाव है और निर्माण सामग्री भी घटिया है. इसके चलते अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगा राम देवासी ने शनिवार को निरीक्षण किया.
पढ़ें: पटाखा गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, अवैध विस्फोटक सामग्री मिलने पर किया सीज
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी ने उपयोग किए जा रहे लोहे के सरिये की गुणवत्ता की जांच की और मानक के अनुसार गुणवत्ता सही नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित एजेंसी को फटकार लगाया और शेड्यूल के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए. बता दें कि लोगों ने इस संबंध में सांसद देवजी पटेल से शिकायत की थी.
पढ़ें: कोरोना के चलते सरिस्का में रुकी बाघ को शिफ्ट करने की प्रकिया
सांसद देवजी पटेल से की गई शिकायत में लोगों ने आरोप लगाया था कि वर्तमान में चल रहे कार्य में गुणवत्ता का अभाव है, वहीं निर्माण कार्य में ली जाने वाले सामग्री भी घटिया है. लोगों का कहना था कि निर्माण के लिए शेड्यूल के अनुसार 12 एमएम के सरिये उपयोग में लिए जाने थे, लेकिन 10 एमएम के सरिये ही उपयोग में लिए जा रहे हैं. इसके बाद रानीवाड़ा अतिरिक्त विकास अधिकारी मांगाराम देवासी ने कार्य स्थल का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य करने के लिए निर्देशित किया.